ऋषि तिवारी
आज गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय तिलपता गोलचक्कर पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस गोष्ठी कार्यक्रम विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी एवं मौन जलूस भाजपा जिला कार्यालय से तिलपता गोलचक्कर तक निकाला गया । जिसमे मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री मान्य श्री बसंत त्यागी जी रहे विभाजन विभीषिका गोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने की संचालन कार्यक्रम संयोजक वीरेन्द्र भाटी सत्यपाल शर्मा ने किया ।
मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री श्री बसंत त्यागी जी ने कहा कि देश का विभाजन एक बड़ी विभीषिका के रूप में देश में विभाजन के लिए हिंसा का प्रारम्भ 4 मार्च 1947 को शुरू हुआ व 15 1947 अगस्त की मध्य रात्रि में विभाजन पर देश में दंगे भड़कने से २० लाख से अधिक लोग मारे गये और लग भग डेढ़ करोड़ से दो करोड़ लोग घर से बेघर हुए अपने परिवार से बिछडे बच्चे अनाथ हुए माताओं बहनों की इज़्ज़त लूटी गई और पाकिस्तान से भारत में ट्रेनों में भर भर के लोगो हिंदुओं की लाश आयी ये देश का विभाजन नेहरू कांग्रेस )की जल्द वाज़ी से सिर्फ़ सत्ता हस्तांतरण के सत्ता पाने के लिये देश के लोगों की जान संकट मे डाली ।
जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि देश विभाजन की जानकारी हर भारतीय को हो उसके लिये देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मान्य श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2021 से विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने बताने का कार्य कर रही हैं मौन जलूस के दौरान सभी ने संकल्प लिया कि देश पर ऐसा भयावह समय कभी दोबारा न झेलना पड़े देश हमेशा एकजुट होकर सदभाव के साथ प्रगति के मार्ग पर चलता रहे और उन्होंने कहा 2014 कांग्रेस सरकार के कार्यकाल मे भारत की बराबरी पाकिस्तान से होती थी और अब भाजपा मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार अमेरिका से भी नहीं झुकती है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष भाटी जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज धर्मेन्द्र कोरी मनोज गर्ग जिला उपाध्यक्ष देवा भाटी पवन रावल मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य वीरेन्द्र भाटी सत्यपाल शर्मा इन्द्र नागर रवि जिन्दल अमित शर्मा गुरुदेव भाटी राज नागर रिंकू भाटी महेश शर्मा अर्पित तिवारी विमल पुंडीर विजय रावल रजनी तोमर मुकेश भाटी संगीता रावल सचिन गौतम राजीव सिंघल सुनील भाटी सिरसा आदि सैकड़ों पार्टी समर्थित कार्यकर्ता गोष्ठी प्रदर्शन एवं मौन जुलूस में सम्मिलित रहे ।