Wednesday, July 23, 2025
spot_img
Homeनोएडावित्तीय संस्थानों के साथ सभा का आयोजन

वित्तीय संस्थानों के साथ सभा का आयोजन

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। वित्तीय संस्थानों की मदद से ही उद्योगों का चहुमुखी विकास होगा,ये बात आज एमएसएमई अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नाहटा ने कही। नाहटा उद्योग बंधुओं की सभा को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर जनपद के उद्योगपतियों को हर संभव वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की कोशिश करेगा। भारी संख्या में उद्यमी बंधुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित उद्योगपतियों ने भी खुशी जाहिर किया। संस्था के द्वारा वित्तीय समस्याओं को समाधान करवाने लिए किए गए प्रयास का प्रशंसा किया ।

आज दो वित्तीय संस्थाओं के साथ उद्यमियों को विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। सभा का आयोजन संस्था के कार्यालय डी- 176,सेक्टर 10,नोएडा के सभागार में सम्पन्न हुआ।
जिसमे एक IDFC First Bank के सेक्टर 18 ब्रांच के चीफ मैनेजर अनिरुद्ध भटनागर,शैलेश सिंह,शिवम् आदि और दूसरी NBFC Electronica Pune से जोनल हेड अभिनव त्यागी,आशुतोष त्यागी,अक्षय गौतम आदि ने अपनी अपनी सभी योजनाएं बताई !

उपरोक्त दोनों फाइनेंसियल संस्थाओं के अधिकारियों ने उद्यमियों के साथ अपने यहां चलाए जा रहे योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में समझाया । इस अवसर पर एम एस एम ई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नाहटा,महामंत्री शिव कुमार राणा,कोषाध्यक्ष रमेश राठौर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा,उपाध्यक्ष दिलशाद अहमद,भूपेंद्र सेलाकोटी,हाजी हकीमुद्दीन,गणेश बिष्ट,अनीता मिश्रा,ऋतिक मिश्रा,सुरेंद्र सिंह,मेंहदी हसन नकवी,कमर अब्बास,सक्षम मिश्रा,अधिवक्ता अभिषेक कृष्णा श्रीवास्तव,सचिन चुग,समीर सेठ,आर्यन पूरी,वीरेंद्र सिंह,उमेश सिंह,प्रशांत कुमार,रामतीरथ तिवारी,दिलीप मिश्रा,सरदार वीर दमन, कुम्मू जोशी भटनागर,सरदार सुरजीत सिंह,सुबोध कुमार,शहजाद असलम अहमद,अर्जुन त्यागी,अमरजीत,नईम खान,अफसर अली,समीम सैफी,जब्बार खान,मनमोहन रामावत,सारिका शर्मा,काजल सिन्हा,विजय राजपूत,समर सिंह,दिगम्बर सिंह,भावना कोठारी आदि ने भाग लिया!

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments