Wednesday, July 16, 2025
spot_img
Homeमुख्य समाचारNuh Violence: बाजार,बैंक,एटीएम खुलने से लोगों को मिली राहत

Nuh Violence: बाजार,बैंक,एटीएम खुलने से लोगों को मिली राहत

सुरेन्द्र दुआ संवाददाता


नूंह। 31 जुलाई को ब्रज मण्डल जलाभिषेक यात्रा के दौरान नूंह(मेवात) में भड़की हिंसा के बाद बैंक, एटीएम व लेन-देन की अन्य ठप प्रक्रिया आज शुरू होने की खबर से बैंक, एटीएम पर उपभोक्ता उमड़ पडे़। बैंक, एटीएम ग्राहकों से गुलजार दिखाई दिये। पुलिस प्रशासन भी समय-समय पर ग्राहकों से लेन देन व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बातचीत भी कर रहे थे। उप मण्डलाधीश संजीव कुमार, तहसीलदार प्रदीप देशवाल आदि की टीम ने बैंक खुलने के बाद बैंकों व एटीएम का मौका मुआयना कर व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने बैंक प्रबंधक व उपभोक्ताओं को भरोसा दिलाया कि प्रशासन प्रबंधन व उपभोक्ताओं के संग हैं।

उधर दूसरी तरफ, जिला मुख्यालय नूंह में हुई हिंसा के बाद बंद बाजार सोमवार को जिला उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा, पुलिस कप्तान नरेन्द्र सिंह बिजारनिया व भाजपा से जुडे़ नेताओं व गणमान्यों की संयुक्त पहल से 31 जुलाई के बाद से बंद बाजारों को खोल दिया गया, कर्फ्यू में 7 अगस्त सोमवार को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक रोजमर्रा की जरूरत सामग्री खरीद के लिए ढील दी गई, लेकिन बाजारों में ग्राहक कम दिखाई दिये।सरकारी व गैर सरकारी वाहनों का चलन, बाधित इंटरनेट सेवा के अलावा ग्रामीणांचल के बैंक, एटीएम बंद रहने का सीधा असर बाजारों में देखने को मिल रहा था।

दोनों समुदाय के ग्राहकों में इस बीच जरूरत की खरीददारी अवश्य की हैं। नूंह में बाजार खुलने पर व्यापारी नेता हाजी ईसा, देशराज, विमल, संजय मंगला, नवीन माथुर, कपिल अग्रवाल,पंकज गोयल, जमालू, एजाज, अली मोहम्मद, नूरदीन, गोपाल पंडित, लाला ज्ञानचंद, इनेलो नेता जगदीश माथुर, जाकिर अडबर आदि ने बताया कि दोनों समुदाय के लोगों द्वारा आपसी भाईचारा बनाने से ही हर मुसीबत का हल निकाला जा सकता है। उन्होंने बताया कि दंगाईयों को कड़ी सजा मिले और मेवात का भाईचारा सदा बना रहे यह वक्त की मांग है।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments