संदीप कुमार गर्ग
श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव नोएडा में अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर, सेक्टर 136 स्थित गुरुद्वारा साहिब से एक भव्य नगर कीर्तन का शुभारंभ हुआ, जिसने आसपास के सेक्टरों में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया। नगर कीर्तन के माध्यम से श्री गुरु नानक देव जी के उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाया गया और लोगों ने उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़े :संतोष राव का रेडियो के जरिए जेल में बदलाव का संदेश
“नोएडा पंजाबी समाज ने नगर कीर्तन का किया स्वागत
नोएडा पंजाबी समाज (पंजीकृत) [NPS] परिवार ने सेक्टर 92 स्थित ओमेक्स फॉरेस्ट में नगर कीर्तन का हार्दिक स्वागत किया। समुदाय के सदस्यों ने इस दौरान सेवा कार्य में सक्रिय रूप से भाग लिया और प्रेम व सम्मान के साथ ‘संगत’ (भक्तों) को चाय और नाश्ता परोसा, जिससे एक गर्मजोशी भरा और सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्मित हुआ।
यह भी पढ़े :सर्दी की शुरुआत के साथ दिल्ली की हवा हुई जहरीली
“NPS परिवार ने आयोजित किया मुफ्त चिकित्सा शिविर”
इस आध्यात्मिक आयोजन के साथ-साथ, NPS परिवार ने जनसेवा की एक और पहल करते हुए यशोदा मेडिसिटी के सहयोग से एक मुफ्त चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया। इस शिविर में हर उम्र के लोगों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा और स्वास्थ्य संबंधी विशेष परामर्श उपलब्ध कराए गए, जिससे निवासियों को काफी लाभ हुआ।
यह भी पढ़े : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर सौरभ भारद्वाज का भाजपा पर निशाना
NPS परिवार ने इस संपूर्ण आयोजन की सफलता के लिए यशोदा मेडिसिटी अस्पताल, समस्त ‘संगत’, सभी सेवादारों और निवासियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। यह आयोजन धार्मिक सद्भाव और सामुदायिक सेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण रहा।






