संध्या समय न्यूज संवाददाता
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ऐलान किया है कि डीटीसी की बसों में मुफ्त सफर केवल दिल्ली की महिलाओं के लिए ही होगा और यह भी ऐलान किया कि पिंक टिकट की बजाय अब पिंक पास महिलाओं को दिए जाएंगे और ये केवल दिल्ली की महिलाओं को ही प्राप्त होगा। बता दे कि यह सहेली स्मार्ट कार्ड नाम दिया गया है, एक व्यक्तिगत यात्रा पास होगा जिस पर धारक का नाम और तस्वीर छपी होगी दिल्ली में 12 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिलाओं और ट्रांसजेंडर निवासियों को सभी डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा होगी।
स्मार्ट ट्रैवल कार्ड के जरिए बस में फ्री यात्रा कर सकेंगी महिलाएं
बता दे कि सीएम रेखा गुप्ता ने कहा है कि एटीएस जैसे तकनीकी उन्नयन के साथ, हम महिलाओं को गतिशीलता के मामले में सशक्त बनाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। जल्द ही, दिल्ली की हर महिला को स्मार्ट ट्रैवल कार्ड के माध्यम से मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी जाऐगी। डीटीसी की बसों में दिल्ली की बाहर की जो भी महिलाएं अब तक सफर कर रहीं थीं, अब उन्हें झटका लग सकता है क्योंकि सीएम रेखा गुप्ता ने ऐलान कर दिया है कि डीटीसी की बसों में मुफ्त सफर केवल दिल्ली की महिलाओं के लिए ही होगा. सीएम ने ये भी ऐलान किया कि पिंक टिकट की बजाय अब पिंक पास महिलाओं को दिए जाएंगे और ये केवल दिल्ली की महिलाओं को ही दिए जाएंगे।
दिल्ली के बाहर की महिलाओं को लगेगा पैसा
बता दें पीछली सरकार आप पार्टी ने महिलाओं के लिए बसों में फ्री यात्रा की योजना लेकर आई थी। इसके तहत कोई भी महिला डीटीसी की बसों में फ्री सफर कर सकती थी इसके लिए उसे बस में चढ़ने के बाद पिंक टिकट लेना होता था जो बिल्कुल फ्री होता था। लेकिन अब नए नियम के अनुसार दिल्ली के बाहर की महिलाओं को सफर के लिए पैसे देने होगे।
बता दे कि सीएम गुप्ता ने कहा है कि 10 करोड़ रुपये की लागत से विकसित की जाने वाली इस नई परीक्षण सुविधा का उद्देश्य सड़क सुरक्षा, पारदर्शिता और प्रदूषण नियंत्रण को बढ़ाना है. एक बार चालू हो जाने पर, इसके बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के सालाना 72,000 वाहनों का डिजिटल परीक्षण करने की उम्मीद है। दिल्ली में झुलझुली में सीमित क्षमता वाला केवल एक ही एटीएस कार्यरत है। इस नई सुविधा से परीक्षण क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जिससे विशेष रूप से वाणिज्यिक वाहन मालिकों को लाभ होगा. मुख्यमंत्री ने दक्षिण-पूर्वी दिल्ली स्थित डीटीसी तेहखंड डिपो में एक और पूर्ण स्वचालित एटीएस के निर्माण की भी घोषणा की है।