Tuesday, July 15, 2025
spot_img
Homeमुख्य समाचारइंडिया गठबंधन के महाबल मिश्रा की नामांकन रैली

इंडिया गठबंधन के महाबल मिश्रा की नामांकन रैली

संदिप कुमार गर्ग


नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया दिल्ली में जारी हो गई है जिसमें नामांकन प्रक्रिया भरना शुरू हो चुकी है। जो कि 29 अप्रैल से शुरू हुई प्रक्रिया 6 मई तक चलेगी। इस दौरान पार्टी के उम्मीदवार रोड शो निकाल कर अपना नामांकन कर रहे हैं और इन रोड शो के जरिए प्रत्याशी जनता से मिल रहा समर्थन भी दिखाना चाह रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को आप पार्टी 3 उम्मीदवारों ने नामांकन करने से पहले रोड शो निकाला। इनमें पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा, पूर्वी दिल्ली से आप पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार और नई दिल्ली से सोमनाथ भारती ने अपना रो़ड शो निकाला है।

प्रत्याशी महाबल मिश्रा भगवान श्रीराम का लिया आशीर्वाद
बता दे कि पश्चिमी दिल्ली से आप और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी महाबल मिश्रा भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लेकर नामांकन के लिए निकले और उन्होंने कहा कि भगवान के आशीर्वाद से आने वाले चुनावों में इंडिया गठबंधन देश को तानाशाही से मुक्ति दिलाएगा। नामांकन दफ्तर जाने से पहले रघुबीर नगर के घोड़े वाले मंदिर से नामांकन रैली की शुरुआत की। जिसमें कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ दिखाई दे रही थी। इस रैली में जहां गाड़ी के ऊपर प्रत्याशी महाबल मिश्रा के साथ-साथ राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत उनके साथ थे उनके अलावा वेस्ट दिल्ली के कई सारे विधायक और कांग्रेसी नेता भी उस गाड़ी पर सवार थे।

कुलदीप कुमार ने अपने माता-पिता का लिया आशीर्वाद
बता दे कि इन तीनों उम्मीदवारों को समर्थन देने के लिए आप पार्टी नेता संजय सिंह भी पहुंचे। पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आप व इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप कुमार सुबह जब अपने घर से निकले तो अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेकर बाहर निकले उसके बाद उन्होंने नामांकन भरने से पहले बाबा साहब के चरणों में फूल चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद वो जेल में बंद मनीष सिसोदिया के घर पहुंचे जहां उन्होंने उनकी माताजी एवं धर्मपत्नी सीमा सिसोदिया से आशीर्वाद लिया। इस दौरान ये नारे लगाते रहे को पूर्वी दिल्ली की जनता आप नेताओं की गिरफ्तारी का जवाब अपने वोट से देगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments