संदिप कुमार गर्ग
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में पीएम मोदी और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम के चलते नोएडा पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है लगातार पिछले करीब तीन दिनों से काली फिल्म लगाकर घूमने वालों वाहनों पर नजर रख रही है। चेकिंग के दौरान इन वाहनों की काली फिल्म उतार कर चालान भी काट रही है।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह व एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र के पर्यवेक्षण में एसीपी-1 नोएडा प्रवीण कुमार द्वारा यातायात पुलिस के साथ थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के अंतर्गत एमिटी यूनिवर्सिटी के आस पास वाहन चैकिंग व चार पहिया वाहनों के शीशों पर लगी काली फिल्म के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी। संदिग्ध वाहनों को रोककर उनकी चेकिंग करने व ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहकर ड्यूटी करने के सम्बन्ध में ब्रीफ किया गया एवं थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि सभी पीआरवी व पीसीआर वाहनों द्वारा लगातार भ्रमणशील रहते हुए पैट्रोलिंग की जाये।
एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि पीएम मोदी और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम के चलते पूरे जिले में हाई अलर्ट है। सभी थाना क्षेत्रों की पीआरवी और पीसीआर वाहन लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। इसके अलावा पुलिस थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले बैंकों की भी चेकिंग कर रही है। इसके अलावा मॉल, बाजार आदि क्षेत्रों में भी लगातार पैदल मार्च कर रहे हैं। महत्वपूर्ण चौराहों पर यातायात प्रबंधन एवं कानून व्यवस्था के संबंध में थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
Discover more from संध्या समय न्यूज
Subscribe to get the latest posts sent to your email.