Home क्राईम खबरे नोएडा पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय गिरोह नकली पनीर फैक्ट्री का किया खुलासा, 4...

नोएडा पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय गिरोह नकली पनीर फैक्ट्री का किया खुलासा, 4 गिरफ्तार

0

ऋषि तिवारी


नोएडा। जानलेवा पालमोलिन आयल, पोस्टर कलर आदि का मिश्रण कर नकली पनीर बनाने वाली एक फैक्ट्री का थाना सैक्टर 63 सेन्ट्रल नोएडा पुलिस द्वारा अपमिश्रित पनीर तैयार कर विक्रय करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है इनके पास से 14 क्विंटल तैयार अपमिश्रित पनीर व निशादेही पर अपमिश्रित पनीर तैयार करने वाले उपकरण व कच्चा माल बरामद किया गया है।

सेक्टर-63 पुलिस एफएनजी रोड पर द्वारा चेकिंग के दौरान किया पकड़े
बता दे कि डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया है कि थाना सेक्टर-63 पुलिस रविवार को एफएनजी रोड पर चेकिंग कर रही थी, तभी एक महिंद्रा पिकअप में कुछ लोग पनीर लेकर जाते हुए दिखाई दिए। शक होने पर पुलिस में वाहन को चेक किया तो पुलिस को ऐसा एहसास हुआ कि इसमें नकली पनीर रखा हुआ है। उन्होंने बताया कि महिंद्रा पिकअप पर सवार गुलफाम को पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके वाहन में भरी हुई पनीर नकली है, तथा ये लोग जनपद अलीगढ़ में नकली पनीर बनाते हैं। उन्होंने बताया कि गुलफाम की सूचना पर पुलिस ने जनपद अलीगढ़ में छापेमारी की तथा वहां से पुलिस ने गुड्डू पुत्र गुलफाम, नावेद पुत्र बबलू, इकलाख पुत्र बादशाह को गिरफ्तार किया। इस मामले में कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इनके पास से पुलिस ने नकली पनीर बनाने में प्रयोग होने वाले केमिकल, अन्य सामग्री तथा बने हुए करीब 14 कुंतल पनीर बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी काफी दिनों से नकली पनीर बनाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न पनीर की दुकानों पर सप्लाई कर रहे थे।

पूछताछ पर ​किया खुलासा
डीसीपी ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि ग्राम सहजपुरा अलीगढ स्थित अफसर व गुड्ड उर्फ रहीश पुत्रगण गफ्फार के प्लांट पर अपमिश्रित पनीर तैयार कर गुलफाम, नावेद व इकलाख द्वारा एनसीआर क्षेत्र में दुकानदारों को धोखा देकर असली पनीर बताकर अपमिश्रित पनीर विक्रय किया जाता है। यह कार्य करीब 6 माह से किया जा रहा है। अभियुक्तगण द्वारा अपमिश्रित पनीर 180 से 220 रुपए के हिसाब से दुकानदारों को बेचा जाता है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि अभियुक्तों से बरामद कच्चा माल जिसमें पालमोलिन आयल ताा पोस्टर कलर (पनीर को सफेद रंग देने के लिए) मानव स्वास्थ्य के लिए घातक है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा बरामद पनीर का सैम्पल लिया गया। रिपोर्ट आने के बाद समुचित धारा में अगली कार्रवाई की जायेगी।

Exit mobile version