Friday, July 18, 2025
spot_img
Homeक्राईम खबरेदिल्ली एनसीआर के शातिर बदमाश को नोएडा पुलिस ने दबोचा

दिल्ली एनसीआर के शातिर बदमाश को नोएडा पुलिस ने दबोचा

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। थाना सेक्टर-24 नोएडा क्षेत्र में बुधवार रात को पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है और बता दे कि गिरफ्तार किए गए बदमाश पर एक दर्जन से ज्यादा लूट और चोरी के मुकदमे भी दर्ज हैं।

नोएडा के एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार रात को थाना सेक्टर-24 की पुलिस ग्राम चौड़ा सेक्टर-12/22 के पास चेकिंग कर रही थी और इसी दौरान एक व्यक्ति काले रंग की मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया और मदर डेयरी गंदा नाला सेक्टर-11 नोएडा के पास बदमाश मोटरसाइकिल से फिसलकर गिर गया। जिसमें गिरने के बाद बदमाश ने अवैध तमंचे से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया।

बता दे कि घायल बदमाश की पहचान दिलशाद उर्फ मुर्गे वाला निवासी जेजे कैंप तिगरी, थाना संगम विहार, नई दिल्ली के रूप में हुई है। जिसके पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और थाना फेस-1 नोएडा से चोरी हुई बाइक बरामद हुई है। दिलशाद पर लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। वह नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस उसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments