संदीप कुमार गर्ग
नोएडा। नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोशिएसन के चुनाव 2024-26 के अन्तर्गत आज शनिवार को विपिन मल्हन एवं वीके सेठ पैनल द्वारा अपने चुनावी कार्यालय बी-153, सेक्टर -6 नोएडा का उद्घाटन एवं एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया और इस अवसर पर विपिन मल्हन ने कहा कि एनईए नोएडा के उद्यमियों के लिए एक ऐसा अम्ब्रेला है जिसकी छाँव में नोएडा का हर उद्यमी अपने को सुरक्षित महसूस करता है। यहाँ उद्यमियों की समस्याओं को पूरी ईमानदारी के साथ हल कराया जाता है ।
समय समय पर विभिन्न विभागों द्वारा सेमिनार का आयोजन कराना हो, विभागों में चक्कर खा रही फ़ाइलों को शीघ्र निपटान कराना हो, सड़क, सीवर पानी, बिजली या पीएनजी की लाइन की समस्याओं पर विभाग से सीधे समन्वय कर उनका निदान कराना हो, एनईए हमेशा उद्योगों के साथ खड़ी रहती है वहीं एनईए अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारियों को निभाने में हमेशा आगे रहती है फिर चाहें मुफ़्त ट्राई साइकिल वितरण हो, टी०बी० के मरीज़ों का गोद लेना एवं उनकी दवा एवं ख़ान पान खर्च उठाना हो जिसके लिये महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने एनईए को सम्मानित किया है, बाढ़ राहत सामग्री वितरण हो, गरीब कन्याओं के विवाह हो, कोरोना काल में खाद्य सामग्री का वितरण हो, किसी मज़दूर के एक्सीडेंट में अपंग होने पर आर्थिक मदद करना हो, सरकार की योजनाओं के अंतर्गत लोगों को रोज़गार मुहैया कराने में मदद करना हो, शीतकाल में कंबल वितरण करना हो, सरकारी अस्पताल में कंबल मुहैया कराना हो, ऐसे बहुत से कार्यों में एनईए अपना योगदान देता रहा है।
प्रेस वार्ता में पूँछे गये एक सवाल के जवाब में एन ई ए अध्यक्ष प्रत्याशी श्री विपिन मल्हन ने कहा कि एजीएम में 80% फ़ीस घटाकर हमने कोशिश की कि चुनाव में ज़्यादा से ज़्यादा लोग भाग ले सकें। एक प्रश्न के जवाब में श्री मल्हन ने कहा कि हमारे पैनल का बार बार निर्विरोध चुनाव जीतना सबूत है कि लोगों का विश्वास और विश्वास हमारे पैनल पर बरकरार है, इस चुनाव की स्थिति अभी साफ़ नहीं है कि कोई पैनल चुनाव में आ रहा है या नहीं ये तो चुनाव अधिकारी ही बतायेंगे पर हम और हमारा पैनल पूरी तरह से तैयार हैं और उम्मीद करते हैं हमारा पैनल पुनः विजयी होगा इस अवसर पर भारी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।