नोएडा प्राधिकरण ने गोल्फसिटी प्लाट-8 मार्केट से अवैध दुकानों को हटाया

44 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-75 स्थित गोल्फसिटीसोसायटी के मार्केट से अवैध दुकानों ठेला,पटरी और कियोस्क को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।आज सवेरे नोएडा प्राधिकरण की टीम पुलिस दस्ते के साथ सेक्टर-75 स्थित गोल्फसिटी सोसायटी के मार्केट में आयी और वहाँ पर कुछ माफ़ियाओं और दुकानदारों के द्वारा निर्मित अवैध दुकानों,ठेला,पटरी और कियोस्क को हटा दिया और उसका सामान अपनी गाड़ी में भरकर ले गया। ज्ञात हो कि गोल्फ़ सीटी प्लॉट 8 के मार्केट में भारी संख्या में अवैध दुकानें दुकानदारों और कुछ माफ़ियाओं के द्वारा लगा ली गई थी।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर 75 स्थित गोल्फ एवेन्यू-2 के सामने टिन शेड लगाकर करीब 55 दुकानें अवैध रूप से संचालित हो रही थीं। इसके अलावा सोसायटी की दुकानों ने भी आगे तक शेड लगाकर कॉमन एरिया में अतिक्रमण किया था। नोएडा प्राधिकरण की वर्क सर्किल-6 टीम ने बुलडोजरों की मदद से इन सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया।

दुकानदारों ने कार्रवाई के दौरान किया था विरोध
नोएडा प्राधिकरण ने अवैध दुकानों पर अतिक्रमण की कार्रवाई शुरू की तो वहां मौजूद कुछ दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने हल्का विरोध भी किया था। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों की मदद से लोगों को शांत कराया गया। वहीं, अधिकारियों ने चेतावनी भी दी कि अगर दोबारा यहां निर्माण किया गया तो सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। इस कार्रवाई में पुलिस बल भी मौजूद रहा। यह अभियान नोएडा प्राधिकरण का इसी प्रकार से लगातार जारी रहेगा।

Contact to us