ऋषि तिवारी
जिसमें अमरजीत अदालती कार्यवाही से फरार हो गया था। इस मामले में शूटर रघु उर्फ अमरजीत, प्रवेश मान, नवीन, नवीन सहरावत, प्रदीप उर्फ किट्टी, पंकज, मोनू, अशोक और सनी को उक्त घटना में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। नीरज बवानिया गैंग के गिरफ्तार शूटरों में से एक रघु उर्फ अमरजीत अदालती कार्यवाही से बच निकला और उसे ‘पीओ’घोषित कर दिया गया था।
वहीं दोसरी ओर दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने कुख्यात प्रिंस तेवतिया गैंग के दो बदमाशों को संगम विहार और मदनगीर इलाके से गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय सेन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सौरभ उर्फ यीशु और अमन उर्फ योगी के तौर पर हूई है। डीसी पीले बताया कि पुलिस की टीमें आपराधिक गिरोहों के खिलाफ आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रयास कर रही हैं. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच की एसआर टीम प्रिंस तेवतिया गैंग के खिलाफ काम कर रही थी। हालांकि प्रिंस तेवतिया की मौत हो चुकी है, लेकिन उसके गिरोह के कुछ सदस्य सशस्त्र डकैती, जबरन वसूली और कार चोरी सहित कई हिंसक अपराधों में सक्रिय रूप से शामिल पाए गए थे।