जनपद में 14 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत

12 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। आगामी 14 दिसंबर 2024 दिन शनिवार को जनपद मुख्यालय, दीवानी न्यायालय एवं तहसील न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत एवं आगामी 05 जनवरी 2025 को जनपद में वृहद विधिक साक्षरता/सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। जनपद न्यायाधीश अवनीश सक्सेना ने सर्वप्रथम जनपद न्यायालय के सभा कक्ष में संबंधित विभाग अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक करते हुऐ कहा कि आगामी 14 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी संबंधित मामले, वैवाहिक एवं पारिवारिक झगड़े, दाखिल खारिज भूमि के पट्टे, बेगार श्रम संबंधित मामले, शमनीय प्रकृति के फौजदारी मामले, बैंक ऋण संबंधित मामले, राजस्व संबंधित मामले, वन भूमि संबंधित मामले, भूमि अर्जन से संबंधित मामले, मोटर वाहन दुर्घटना मुआवजा संबंधित दावे तथा अन्य मामलों का निस्तारण पक्षकारों की सहमति व आपसी समझौते के माध्यम से किया जायेंगा। मामलों के निस्तारण के लिए पक्षकार संबंधित न्यायालय में संपर्क कर सकते हैं या राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला न्यायालय एवं कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर या कार्यालय मोबाइल नंबर 9716535451, 8178508431या उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ का टोल फ्री नंबर 18004190234 पर संपर्क किया जा सकता है।

माननीय जनपद न्यायधीश ने बैठक में तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि कहा कि आम नागरिकों को सुलभ एवं शीघ्रता के साथ न्याय दिलाने के उद्देश्य से निरंतर स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। सभी संबंधित अधिकारीगण आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने एवं इस अवसर पर अधिक से अधिक सुलह एवं समझौते के आधार पर विभिन्न प्रकार के वादों का निस्तारण करते हुए जन सामान्य को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सभी विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने अपने स्तर पर तैयारी सुनिश्चित करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित होने वाले वादों का चिन्हीकरण करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन अधिक से अधिक वाद निस्तारित कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे ताकि सरकार एवं माननीय न्यायालय के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आम नागरिकों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके।

इस अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश ने नगर मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्रा से कहा कि उनके द्वारा राजस्व विभाग तथा अन्य उनके अधीनस्थ समस्त विभागों के अधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराने के उद्देश्य से अभी से तैयारी सुनिश्चित की जाए। इसी प्रकार उन्होंने शिक्षा विभाग, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, परिवहन विभाग, श्रम विभाग, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, समाज कल्याण विभाग, स्टांप विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला पूर्ति विभाग, नगर पंचायत, प्रोबेशन विभाग तथा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों से भी इसी प्रकार की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।

माननीय जनपद न्यायाधीश ने इस अवसर पर संबंधित विभागीय अधिकारियों से कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने विभागों के वादों का निस्तारण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित किया जाए ताकि संबंधित वादकारी राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाते हुए अपने वादों का निस्तारण करा सकें। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि उनके द्वारा 1 से 13 दिसंबर तक प्री-लिटीगेशन के मामलों का जो निस्तारण किया जायें, उसकी सूचना नोडल अधिकारी को उपलब्ध करा दी जायें, ताकि प्री-लिटीगेशन के मामलों के आकड़े राष्ट्रीय लोक अदालत के आकड़ों में समायोजित किये जा सके।

माननीय जनपद न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत की बैठक के उपरांत आगामी 05 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले वृहद विधिक साक्षरता/सेवा शिविर को लेकर जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं लाभार्थीपरख योजनाओं से संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी संबंधित विभाग अधिकारी गण आयोजित होने वाले मेगा शिविर को लेकर अपनी सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर लें एवं मेगा शिवर आयोजित होने वाले दिन अपने-अपने विभागों के स्टाल लगाकर अपने विभागों के कार्यक्रमों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम करें, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी कार्यक्रम एवं योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि वृहद विधिक साक्षरता/सेवा शिविर के आयोजन को लेकर भी जनपद में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इसकी जानकारी पहुंच सके और वह इस मेगा शिविर का भरपूर लाभ उठा सकें।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्रा ने माननीय जनपद न्यायाधीश को आश्वस्त करते हुए कहा कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत एवं वृहद विधिक साक्षरता/सेवा शिविर के सफल आयोजन हेतु आज जो आपके द्वारा मार्ग निर्देशन किया गया है उसका संबंधित विभागों के अधिकारियों के माध्यम से पालन सुनिश्चित कराते हुए जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत एवं वृहद विधिक साक्षरता/सेवा शिविर को सफल बनाया जाएगा।

इस अवसर पर अपर जिला जज /त्वरित न्यायालय-I/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत गौतम बुद्ध नगर रणविजय प्रताप सिंह, अपर जिला जज/सचिव(पूर्णकालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर ऋचा उपाध्याय, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद, जिला पूर्ति अधिकारी ओम हरि उपाध्याय एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Contact to us