Tuesday, July 15, 2025
spot_img
HomeनोएडाMunicipal Corporation of Delhi: एमसीडी की लापरवाही से सीवर का पानी फैला

Municipal Corporation of Delhi: एमसीडी की लापरवाही से सीवर का पानी फैला

संध्या समय न्यूज संवाददाता


नई दिल्ली। वेस्ट दिल्ली के बुध बाजार, पशुराम चौक के कई ईलाकों में सीवर का पानी भर जा है। जिसमें रोड़ो पर जाने वालों का आये​ दिन तकलिफ से गुजर रहे है। एमसीडी और आप पार्टी से आये दिन प्रचार कर स्वच्छता की धर्जिया उड़ाते जा रहे है।

आपको बता दे कि आये दिन दक्षिण पश्चिम दिल्ली में सीवर का पानी भर जाता है क्योंकि देखा जाए तो आये दिन आप पार्टी ऑफिस के एमएलए, सुरेद्र कौसिक, बलाराज शर्मा से लेकर एमसीडी तक कंपलेन के बाद भी साफ—साफाई ध्यान नहीं दे पा रहे है। जिससे यहां के क्षेत्रों में आये दिन मच्छर, डेगूं मलेरियां जैसे जनलेवा बिमारियां फैल रहा है।

आप पार्टी कैन्सलर बोलबाला
सुरेंद्र कौशिक कैन्सलर है जो कि स्वच्छता का उत्तम नगर में देख रहे इनके पास तक कंपलेन जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इसके चलते क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था और सड़क पर पानी के जमा होने से अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या सामने आ रही है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने कई सुरेंद्र कौशिक और एमसीडी में शिकायत की है। लेकिन बावजूद इसके समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है।

सफाई पर ध्यान नहीं देती एमसीडी अधिकारी
देखा जाएं तो आये दिन यहां स्वच्छता और सफाई के नाम को लेकर एमसीडी और आप पार्टी प्रचार करती रहती है लेकिन अपने ही कई इलाकों में यह सीवर के नालों की सफाई नहीं करवा पा रही है जिससे आये दिन सीवर का पानी भर जाता है जिससे आने जाने वालों को तकलीफों का सामना करना पड़ता रहता है।

सफाई को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि दिल्ली सरकार सीवर की सफाई के बारे में ध्यान नहीं दे रही है, एमसीडी से लेकर अधिकारियों तक मालूम होते हुए भी इस पर घरों में बिमारियों फैलती जा रही है और बरसात का मौसम भी है जिससे बारिस होने पर आने जाने वालों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments