सरस आजीविका मेले का सोमवार अंतिम दिन, पूरे एक वर्ष रहेगा इंतजार

30 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। राष्ट्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा आयोजित एवं राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान एनआईआरडीपीआर के समर्थन से सरस मेले का सफल आयोजन किया जा रहा है। सेक्टर.33ए स्थित नोएडा शिल्प हाट में केंद्र सरकार के सरस आजीविका मेले में केंद्र शासित रा्ययों समेत देश के 31 राज्यों की हस्तकला का प्रदर्शन किया जा रहा है। देशभर के हैंडीक्राफ्ट एवं हैंडलूम के उत्पाद मेले की खास पहचान बने हैं। रविवार को मेले के 17वें दिन भी भारी संख्या में लोगों ने जमकर खरीदारी की।

रविवार जहां मेले का अंतिम रविवार रहा वहीं इस बार के मेले का दूसरा अंतिम दिन भी रहा। ज्ञात हो कि सरस आजीविका मेला 2025 सोमवार 10 मार्च को संपन्न हो जाएगा। मेले में 7 से 10 मार्च 2025 तक उत्पादों की खरीदारी पर 10 से 20 प्रतिशत तक भारी छूट दी गई हैए जिसके मद्देनजर रविवार को यहा खासी चहल.पहल रही और लोगों ने जमकर खरीदारी की। ज्ञात हो कि प्रति वर्ष फरवरी मार्च में राष्ट्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा आयोजित एवं राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) के समर्थन से उक्त मेले का सफल आयोजन किया जाता है। नोएडा में पांचवीं बार परंपरा कला एवं संस्कृति का मनोरम माहौल एवं लखपति एसएचजी दीदी की निर्यात क्षमता का विकास थीम के साथ सरस आजीविका मेला 21 फरवरीए शुक्रवार से शुरू हुआ।

10 मार्च 2025 तक प्रसिद्ध सरस आजीविका मेला 2025 का आयोजन सेक्टर.33ए स्थित नोएडा शिल्प हाट में किया जा रहा है। 10 मार्च 2025 तक चलने वाले इस उत्सव में नोएडा के नोएडा हाट में मौजूद 400 से अधिक महिला शिल्प कलाकार जो परंपराए हस्तकला एवं ग्रामीण संस्कृति तथा स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी है। इसके साथ ही 85 से ज्यादा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पंचायती राज संस्थान एनआईआरडीपीआर के सहायक निदेशक चिरंजीलाल कटारिया ने बताया कि सरस आजीविका मेला सशक्त महिला समर्थ भारत की पहचान बन रहा है। रविवार को मेले के 17वें दिन यहां दिल्ली के डीसीएसडब्ल्यू्र के कलाकारों ने महाराष्ट्र का प्रसिद्ध लावनी नृत्य प्रस्तुत किया। इसके साथ ही तमिलनाडु के स्कूल ऑफ डांस के कलाकारों ने भरतनाट्यम की शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया।

मेले के सफल आयोजन में जहां सभी रा्ययों की दीदियां अपनी हस्तकला का बेहतर प्रदर्शन कर रही हैंए वहीं इंडिया फूडकोर्ट एवं चौकी हवेली के स्वादिष्ट व्यंजन लोगों को खासे भा रहे हैं। सरस आजीविका मेला 2025 में कुछ उत्कृष्ट प्रदर्शन जो हेंडलूमए साड़ी और ड्रेस मेटिरियल में विभिन्न रा्ययों से हैं वो इस प्रकार हैंए आंध्र प्रदेश से कलमकारीए आसाम का मेखला चादर बिहार से कॉटन और सिल्कए छत्तीसगढ़ से कोसा साड़ीए गुजरात से भारत गुंथन एंड पैचवर्कए झारखंड से तासर शिल्क एंड कॉटन और साथ ही दुपट्टा और ड्रेस मेटिरियलए चंदेरी और बाग प्रिंट मध्यप्रदेश सेए मेघालय से इरी प्रोडक्ट्सए ओडिसा से तासर और बांदाए तमिलनाडु से कांचीपुरम तेलंगाना से पोस्विपुरम उत्तराखंड से पश्मिनाए कथाए बातिक प्रिंटए तांत और बालुचरी पश्चिम बंगाल से हैं।

सरस आजीविका मेले में इस बार हेंडीक्राफ्टए ज्वेलरी और होम डेकोर के प्रोडक्ट्स के रूप में आंध्रप्रदेश का पर्ल ज्वेलरी आसाम का वाटर हायजिनिथ हेंड बैग और योगामैटए बिहार से लाहकी चूड़ीए मधुबनी पेंटिंग और सिक्की क्राफ्ट्सए छत्तीसगढ़ से बेलमेटल प्रोडक्ट्सए मडमिरर वर्क और डोरी वर्क गुजरात सेए हरियाणा का टेरा कोटाए झारखंड का ट्राइबल ज्वेलरी कर्नाटक का चन्ननपटना खिलौना सबाईग्रास प्रोडक्टस पटचित्र आनपाल्मलीव ओडिशाए तेलंगाना से लेदर बैग वाल हैंगिंग और लैंप सेड्सए उत्तर प्रदेश से होम डेकोर और पश्चिम बंगाल से डोकरा क्राप्ट, सितल पट्टी और डायवर्सीफाइड प्रोडक्ट्स ये सभी उपलब्ध हैं।


Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Contact to us