Wednesday, July 23, 2025
spot_img
Homeमुख्य समाचारदिल्ली में नालों की सफाई न होने पर विधायकों पर गिरेगी गाज...

दिल्ली में नालों की सफाई न होने पर विधायकों पर गिरेगी गाज : सीएम रेखा गुप्ता

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। भाजपा सरकार बनते ही सीएम रेखा गुप्ता दिल्ली की हर समस्या को लेकर तेजी दिखाई जा रही है। वह हर दिन कहीं न कहीं समस्याओं का जायजा लेने सड़कों पर नजर आ रही है। एलजी वीके सक्सेना, सीएम रेखा गुप्ता और पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने बारापुला ब्रिज पर यमुना नदी की ओर बारापुला नाले का निरीक्षण किया और इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की और कहा कि हम केवल दफ्तरों में बैठकर फैसले नहीं कर रहे, बल्कि खुद ग्राउंड पर उतरकर स्थिति का आकलन कर रहे हैं। दिल्ली की जनता को जलभराव से राहत मिले, इसके लिए पूरी योजना तैयार की जा रही है। निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि कई इलाकों में ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह अव्यवस्थित है। जहां बड़े चैंबर होने चाहिए थे, वहां वे नहीं बनाए गए. कई जगहों पर ड्रेनेज की गहराई और चौड़ाई पर्याप्त नहीं है, जिससे पानी की निकासी प्रभावित हो रही है।

बारापुला, सुनहरी नाला और दयाल सिंह ड्रेनेज का लिया जायजा
सीएम ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा है कि किसी भी प्रोजेक्ट की कम से कम 100 साल की प्लानिंग होनी चाहिए, लेकिन कुछ ही वर्षों में इनकी हालत खराब हो चुकी है। सीएम और एलजी ने बारापुला, सुनहरी नाला और दयाल सिंह ड्रेनेज का जायजा लिया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जलभराव वाले इलाकों की तुरंत पहचान कर सफाई अभियान तेज किया जाए। बड़े ड्रेनेज चैंबर बनाए जाएं, ताकि भविष्य में जेसीबी मशीनें भी सफाई के लिए इस्तेमाल की जा सकें। ड्रेनेज की मोटाई और गहराई की जांच हो। जिससे बारिश के दौरान पानी का बहाव सुचारू रूप से हो सके।

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा
सीएम ने पहला वादा किया था कि हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि दिल्ली में जलभराव न हो और इसी सिलसिले में उन्होंने योजना बनाई है कि जिन बड़े नालों में सबसे अधिक पानी जमा होता है, उनका निरीक्षण किया जाए और देखा जाए कि कहां काम हो सकता है। इसी सिलसिले में हम सीएम के साथ यहां मौजूद हैं और आज हमने बारापुला, सुनहरी आदि स्थानों पर नालों का निरीक्षण किया गया है मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में काम तेजी से होगा।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments