ऋषि तिवारी
बारापुला, सुनहरी नाला और दयाल सिंह ड्रेनेज का लिया जायजा
सीएम ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा है कि किसी भी प्रोजेक्ट की कम से कम 100 साल की प्लानिंग होनी चाहिए, लेकिन कुछ ही वर्षों में इनकी हालत खराब हो चुकी है। सीएम और एलजी ने बारापुला, सुनहरी नाला और दयाल सिंह ड्रेनेज का जायजा लिया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जलभराव वाले इलाकों की तुरंत पहचान कर सफाई अभियान तेज किया जाए। बड़े ड्रेनेज चैंबर बनाए जाएं, ताकि भविष्य में जेसीबी मशीनें भी सफाई के लिए इस्तेमाल की जा सकें। ड्रेनेज की मोटाई और गहराई की जांच हो। जिससे बारिश के दौरान पानी का बहाव सुचारू रूप से हो सके।
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा
सीएम ने पहला वादा किया था कि हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि दिल्ली में जलभराव न हो और इसी सिलसिले में उन्होंने योजना बनाई है कि जिन बड़े नालों में सबसे अधिक पानी जमा होता है, उनका निरीक्षण किया जाए और देखा जाए कि कहां काम हो सकता है। इसी सिलसिले में हम सीएम के साथ यहां मौजूद हैं और आज हमने बारापुला, सुनहरी आदि स्थानों पर नालों का निरीक्षण किया गया है मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में काम तेजी से होगा।