Tuesday, July 15, 2025
spot_img
Homeनई दिल्लीविधायक धर्मपाल लकड़ा ने खुद की 114 करोड़ बनाने वाले नाले का...

विधायक धर्मपाल लकड़ा ने खुद की 114 करोड़ बनाने वाले नाले का उद्घाटन

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। तीन दिन पहले मुंडका विधायक धर्मपाल लकड़ा ने दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिथि को पत्र लिखकर मांग की थी कि वे मुंडका रोहतक रोड पर ड्रेन का उद्घाटन अचार संहिता लगाने से पहले कर दें। मुख्यमंत्री की तरफ से कोई जबाब नहीं जाया तो आज विधायक धर्मपाल लकड़ा ने खुद ही 114 करोड़ के लगत से बनाने वाले नाले का उद्घाटन कर दिया। धर्मपाल लाकड़ा ने इस  मौके पर एलजी विनय सेक्ससेना का धन्यवाद  किया उन्होंने इस जरूरत को समझा और अधिकारीयों को निर्देश दिया।

पीडब्लूडी अधिकारीयों की मौजूदगी में हुए इस उद्घाटन पर बड़े संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। विधायक धर्मपाल लकड़ा ने कहा की दिल्ली में विधान सभा चुनावों की घोषणा के साथ कभी भी आचार संहिता लग सकती है। यदि इससे पहले उद्घाटन नहीं होता तो मुंडका समस्या का समाधान नहीं हो पाता। उन्होंने कहा  कि इस समस्या के लिए वे मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन यहाँ फाइलों पर कुंडली मार कर बैठे थे। सभी फाइलें उनके टेबल पर जाकर रुक जाती थे। जैसे ही सत्येंद्र जैन जेल गए पीछे से फाइल पास हो गयी। अब जब सब काम हो चुकें है तो फिर उद्घाटन देर कर रहे है।

उन्होंने आरोप लगाया की सतेंद्र जैन खुलकर नहीं इशारों -इशारों में कुछ चाह रहे थे जिसकी वजह से काम रुका हुआ था। अब एलजी साहब ने इस पर संज्ञान लिया, पीडब्लूडी अधिकारियों ने इस सही काम का साथ दिया  तो यह उद्घाटन हो गया और दो दिन में काम भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया की दिल्ली सरकार ने मुंडका के साथ जानबूझकर सौतेला व्यवहार किया है। इस आवाज को उन्होंने मीडिया के माध्यम से उठाया तो उनका टिकट काट दिया गया। उद्घाटन एक इस मौके पर धर्मपाल लकड़ा ने कहा मुंडका के हक़ की लड़ाई लड़ने पर बेशक उनका टिकट काट दिया गया हो ,लेकिन वे मुंडका की जनता के साथ खड़े है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में उनके कोई भूमिका नहीं रह गयी है भगवान् और उनके कुलदेव ने चाहा तो आने वाली सरकार में उनकी भूमिका जरूर रहेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments