Wednesday, July 16, 2025
spot_img
Homeमहाराष्ट्र न्यूजmiss universe 2023: मिस यूनिवर्स 2023 का पहला ऑडिशन पुणे में सम्पन्न

miss universe 2023: मिस यूनिवर्स 2023 का पहला ऑडिशन पुणे में सम्पन्न

संध्या समय न्यूज संवाददाता


मुंबई। यूनिवर्सल इंटरप्राइजेज एंड फिल्म्स और शोथीम प्रोडक्शन ने 18 जून, 2023 को द प्राइड होटल, पुणे में मिस यूनिवर्स 2023 का पहला ऑडिशन किया। इस ऑडिशन में 16 से 29 साल की उम्र के लगभग 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी मॉडल्स ने ऑडिशन में क्वालीफाई करने के लिए रैंप वॉक टेस्ट, आईक्यू टेस्ट दिया। दोनों आयोजकों मिस्टर यूसुफ और संजीव ने कहा कि वे ग्रैंड फिनाले से पहले आने वाले महीने में भारत के विभिन्न शहरों में लगभग 8 और ऑडिशन करने जा रहे हैं। 16 सितंबर, 2023 को मुंबई में इसका फिनाले आयोजित किया जाएगा।

पुणे ऑडिशन के लिए जूरी मेम्बर्स और अतिथि थे युसूफ शाकिर डायरेक्टर यूनिवर्सल एंटरप्राइजेज एंड फिल्म्स, संजीव कुमार डायरेक्टर शोथीम प्रोडक्शन, ज़ाहिरा शेख ब्यूटी एंड मेकअप स्पेशलिस्ट, विद्या लाते कांबले फैशन डायरेक्टर और ग्रूमर, पल्लवी कौशिक – ग्रूमर और फैशन कोच, सिया – डायरेक्टर सिया मेक अप मंत्रा और एसोसिएट डायरेक्टर शोथीम प्रोडक्शन, पूनम लाइव फैशन कोच। इस ऑडिशन के ऑफिशियल फोटोग्राफर राजेश वर्मा थे और मेकअप पार्टनर थे मैसर्स ज्योति आर गायकवाड़।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments