ऋषि तिवारी
कभी भी कुछ हो सकता है इस पर अथॉरिटी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इन सभी बातों को संज्ञान में लेते हुए समिति के अध्यक्ष कैप्टेन नवाव सिंह चौधरी जी ने बातये जो हमें पहले पांचों श्रमिक कुंज के निवासियों को एक होना है जब हम एक हो जायेंगे तो हम काम करवा पाएंगे। उसके बाद श्रमिक कुंज संजुक्त विकास समिति के कुछ पदाधिकारी निष्क्रिय हो गए है इस पर भी बताये जो इस में बदलाव लाने की जरूरत है। और सब ने बताये जो काम करे मीटिंग / बैठक में पहुंचे उनको सम्मिलित कर के विकाश को आगे बढ़ाये। इसमें उपस्थित श्रमिक कुंज संयुक्त विकास समिति के अध्यक्ष के. नवाव सिंह चौधरी, गगन झा, जीतेन्द्र सिंह तोमर, हरीश बाबू शुक्ला, कल्याण सिंह, संजय शुक्ला, विजय झा, नारायण झा, राजू दुबे, महेश सोनी, रुदल प्रताप और अन्य बहुत निवासी उपस्थिह थे।