संदीप कुमार गर्ग
नोएडा। एके लाल मीडिया प्रभारी ने बताया की महर्षि नगर,नोएडा सेक्टर 110 में आयोजित भव्य रामलीला मंचन में आज श्री श्रीराम और हनुमान मिलन, सुग्रीव-बाली युद्ध, लंका दहन और अंगद-रावण संवाद के प्रसंगों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। विशेष रूप से हनुमान जी के लंका दहन का दृश्य “जय श्रीराम” के जयकारों से गूंज उठा, जिसने पूरे परिसर को राममय कर दिया। कलाकारों की सशक्त अदायगी और प्रामाणिक वेशभूषा ने रामायण की गाथा को सजीव कर दिया।
आशीर्वाद और शुभारंभ
ब्रह्मलीन परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी के पावन आशीर्वाद से आरंभ हुए इस रामलीला महोत्सव का शुभारंभ भगवान श्रीराम की मंगल आरती से हुआ। उद्घोषित “जय श्रीराम” के नारों ने श्रद्धालुओं के उत्साह को चरम पर पहुँचा दिया।
भव्य सज्जा और आधुनिक तकनीक का संगम
आयोजन स्थल को रंग-बिरंगी झालरों, विद्युत सज्जा और आकर्षक द्वारों से सुसज्जित किया गया। बड़े एलईडी स्क्रीन और अत्याधुनिक साउंड सिस्टम ने मंचन को और प्रभावशाली बनाया। हालांकि तेज हवा और बारिश के कारण झूलों को बंद रखना पड़ा, जिससे कुछ दर्शक निराश हुए, परंतु भक्ति और उत्साह में कोई कमी नहीं आई।
सुरक्षा और सुविधा का पुख्ता इंतज़ाम
आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए सीसीटीवी निगरानी, प्रशिक्षित गार्ड और आपात सेवाओं की समुचित व्यवस्था की। इसके चलते दर्शक निश्चिंत होकर भक्ति और आनंद में डूबे रहे।
वैश्विक स्तर पर रामभक्ति का प्रसार
रामलीला का यूट्यूब पर सीधा प्रसारण किया गया, जिसने देश-विदेश के लाखों रामभक्तों को इस भव्य आयोजन से जोड़ा। डिजिटल पहल ने रामायण की पावन कथा को वैश्विक मंच पर पहुँचाया।
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस अवसर पर महर्षि महेश योगी संस्थान के अध्यक्ष श्री अजय प्रकाश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्री राहुल भारद्वाज, कोषाध्यक्ष श्री विनीत श्रीवास्तव, तथा समिति के पदाधिकारी—यादवेंद्र यादव, शिशिरकांत श्रीवास्तव, श्रीकांत ओझा, विनोद दीक्षित, दयाशंकर गुप्ता, लल्लन पाठक, गिरीश अग्निहोत्री, शिशुपाल यादव, एस.पी. गर्ग, विनोद श्रीवास्तव, राजेंद्र शुक्ला, धीरेन्द्र श्रीवास्तव ,अमन श्रीवास्तव और श्री दुर्गा पूजा एवं रामलीला महोत्सव संयोजक रामेंद्र सचान की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ाई।