Home धर्म दर्शन महर्षि महेश योगी संस्थान ने नवमी पूजन द्वारा नौ कन्याओं द्वारा किया...

महर्षि महेश योगी संस्थान ने नवमी पूजन द्वारा नौ कन्याओं द्वारा किया गया वृक्षारोपण

0

ऋषि तिवारी


नोएडा। महर्षि महेश योगी संस्थान द्वारा वासंतीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर – एक नई पहल 6 अप्रैल 2025 को नवमी पूजन और हवन के पश्चात कन्या पूजन किया गया और इन्हीं नौ कन्याओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया गया। यह कार्यक्रम इसी प्रकार से प्रत्येक वर्ष दोनों नवरात्रि (शारदीय नवरात्रि एवं वासंतीय नवरात्रि) में किया जायेगा।

इस के बारे मे महर्षि संस्थान के आधिकारी विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि महर्षि नगर मे पांच सो पौधे लगये जा रहे है। रविवार को सम्पन्न हुए पूजा में महर्षि नगर के श्रद्धांलु शिशिर श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, विनीत श्रीवास्तव, श्री कांत ओझा, शिवपाल यादव, यादवेंद्र यादव , रामेंद्र सचान, हरीश सचान, राजेंद्र शुक्ला , संतोष श्रीवास्तव, विद्युत मुखर्जी, राजेंद्र खंडवाल और नरेंद्रर सिंह आदि व्यक्ति मुख्य रूप से शामिल थे।

Exit mobile version