Monday, July 21, 2025
spot_img
Homeनोएडाआतंकवादी हमले में जान गवाने वाले निर्दोष सभी पर्यटकों की आत्मा की...

आतंकवादी हमले में जान गवाने वाले निर्दोष सभी पर्यटकों की आत्मा की शांति हेतु महामुद्रा ट्रस्ट ने निकाला कैंडल मार्च

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम मे हुये वीभत्स, कायराना आतंकवादी हमले में जान गवाने वाले निर्दोष सभी पर्यटकों की आत्मा की शांति हेतु सेक्टर 19 नोएडा के सी ब्लाक के पार्क में श्रद्धांजलि एवं कैंडल मार्च का आयोजन किया गया जिसमें शांभवी महामुद्रा ट्रस्ट के पदाधिकारी/सदस्य स्थानीय नागरिक और शांभवी महामुद्रा ट्रस्ट मैं पढ़ने वाले बच्चों ने भाग लिया इस अवसर पर सभी ने कैंडल जलाकर हाथों में मोमबत्ती लेकर सभी शहीदों मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मौन प्रार्थना की और उसके बाद कैंडल मार्च निकाल कर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी एवं कायराना हरकत के विरोध में रोष व्यक्त करते हुए कड़ी से कड़ी सजा की भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि इनको ऐसी सजा दी जा जिसे देख कर मौत भी कांप उठे की इस अवसर पर बोलते हुए अध्यक्ष सुधीर चंद्र पोरवाल ने कहा कि मारे गए लोगों के परिवारीजनों पर जो विपदा आई है।

उस घटना की कल्पना मात्र से ही मन विचलित हो जाता है। क्यों कि इस आतंक वादी घटना में मरने वाले किसी जाति विशेष से न हो कर सिर्फ हिन्दू थे और उनका तिलक, कलावा, एवं निर्वस्त्र कर के यह सुनिश्चित कर कि हिन्दू है तभी मारा गया ये सभी विभिन्न जगहों से आए हुए अलग अलग भाषा अलग अलग जातियों से संबंधित थे जो क्रूर काल के गाल में समा गये हैं जो लोग कहते हैं कि आतंकवादियों की कोई जाति नहीं होती उन्हें फिर से अपनी सोच बदलनी होगी यह आतंकवादी कम बल्कि जेहादी हमला कहा जाए तो ज्यादा उचित होगा क्योंकि आतंकी हमला ये नहीं देखता मरने वाला कौन था जब कि इस हमले में सिर्फ हिन्दू ही निशाने पर थे उपाध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल जी ने कहा कि आज नम आंखों से प्रधानमंत्री जी आपसे प्रार्थना करता हूं कि मै वाल स्वयंसेवक हूं और हिंदू होने के नाते ही आपको वोट दिया था इसलिए आप अति शीघ्र ऐसी कार्रवाई करें।

जिससे हम लोगों का विश्वास आप पर बना रहे और आने वाली पीढ़ियां भी आपको याद रखें शांभवी महामुद्रा ट्रस्ट परिवार के समस्त पदाधिकारी/सदस्य इस घटना की तीव्र निंदा करते हुए भारत सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे छिपे हुए राष्ट्र द्रोही आतंकवादियों को चाहे देश में हों या विदेश में उनको चुन चुन कर समाप्त किया जाना चाहिए जिससे ऐसी दुखद घटनाओं की पुनरावर्ति न हो।

आतंकी हमले में घायल पर्यटकों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करता है। इस अवसर पर अध्यक्ष सुधीर चंद्र पोरवाल, महासचिव कनकलता पोरवाल, उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, युवा महासचिव मयंक पोरवाल, युवा उपाध्यक्ष यश गुप्ता, सचिव नवीन पोरवाल, शैलेंद्र पोरवाल, सह सचिव धर्मवीर बंसल, सुरेंद्र गर्ग, मनोज पोरवाल, कार्यकारिणी सदस्य हर्षवर्धन रावत एवं बहुत से स्थानीय नागरिक और संस्था में पढ़ने वाले बच्चे उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments