एलजी वीके सक्सेना ने प्राचीर और कुएं के पुनरुद्धार का किया उद्घाटन

31 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली स्थित संजय वन में ऐतिहासिक किले की प्राचीर और कुएं के पुनरुद्धार का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर दिल्ली के उपराजपाल विनय कुमार सक्सेना, भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी और विधायक गजेंद्र सिंह यादव उपस्थित रहे है। एलजी सक्सेना ने कहा कि इस पुनर्निर्मित धरोहर स्थल पर इतिहास और प्रकृति का अद्भुत संगम देखने को मिला, जहाँ प्राचीन किले की प्राचीर और कुआँ अब फिर से अपनी पुरानी भव्यता में लौट आए हैं।

उपराज्यपाल ने आगे कहा कि यह किला, जो सदियों तक गाद और अव्यवस्थित संरचनाओं के नीचे दबा हुआ था, अब पूरी तरह से पुनर्जीवित हो चुका है. इसके अवशेषों से 13वीं-14वीं शताब्दी के वास्तुशिल्प का पता चलता है, जबकि लोक कथाओं के अनुसार यह किला पृथ्वीराज चौहान के महल का हिस्सा था. किले के पास स्थित कुआँ भी उसी युग का बताया जाता है। इसके अलावा, 12वीं शताब्दी के क़िला राय पिथौरा और तोमर वंश के अन्य अवशेष इस क्षेत्र में देखने को मिलते हैं, जो दिल्ली के गौरवमयी अतीत की कहानी बयां करते हैं।

एलजी सक्सेना ने ये भी बताया कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की प्रयासों से इस ऐतिहासिक धरोहर को फिर से जीवित किया गया है, जिससे न केवल ऐतिहासिक महत्व की संरचनाओं का संरक्षण हुआ है, बल्कि पर्यावरण की भी बेहतर देखभाल की गई है। यह स्थान अब दिल्लीवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थल बन चुका है। उपराज्यपाल ने कहा कि इस पुनर्निर्मित धरोहर को सहेजने और संरक्षण की जिम्मेदारी हम सभी दिल्लीवासियों की है। विशेषकर युवाओं से अपील है कि वे यहाँ आएं, इस अद्भुत धरोहर को देखें और अपने गौरवशाली इतिहास से परिचित हों।


Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Contact to us