संध्या समय न्यूज संवाददाता
पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर क्षेत्र में ई-रिक्शा से जुड़ी लूट और जबरन वसूली की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई ई-रिक्शा चालक उत्तम नगर पूर्व–पश्चिम मेट्रो स्टेशन से द्वारका मोड़ तक की सवारी लेने का दावा कर यात्रियों से पूरा किराया पहले ही वसूल लेते हैं।
यह भी पढ़े :मंगलुरु में बहुभाषी फिल्म ‘कोरगज्जा’ का शानदार म्यूजिक लॉन्च
ई-रिक्शा चालक यात्रियों को आधे रास्ते में उतारकर
बता दे कि ई-रिक्शा चालक मंज़िल तक पहुंचाने के बजाय ये चालक यात्रियों को नवादा मेट्रो स्टेशन के आसपास आधे रास्ते में उतारकर आगे जाने के लिए अतिरिक्त पैसे मांगने लगते हैं। विरोध करने पर वे यात्रियों को धमकाते हैं और उनके साथ बैठी हुई कथित “सवारियाँ”—जो वास्तव में उनके ही साथी होते हैं—भी मिलकर दबाव बनाती हैं।
यह भी पढ़े : सर्दी की शुरुआत के साथ दिल्ली की हवा हुई जहरीली
यात्रिय परेशान
बता दे कि यात्रियों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं में महिलाएँ, छात्र, ऑफिस जाने वाले लोग और बुज़ुर्ग सबसे अधिक परेशान होते हैं। कई यात्रियों ने बताया कि धमकी और दबाव के आगे थककर उन्हें अतिरिक्त पैसे देने पड़ते हैं।
आम जनता का पुलिस से आवेदन
बता दे कि स्थानीय निवासियों ने इस बढ़ते गैंग-जैसे फॉर्मूले पर चिंता जताते हुए कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो क्षेत्र में ई-रिक्शा यात्राओं की सुरक्षा पूरी तरह खतरे में पड़ जाएगी। लोगों ने पुलिस और ट्रैफिक विभाग से कड़ी निगरानी, सख़्त चेकिंग और ऐसे चालकों पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है।






