संदीप कुमार गर्ग
नोएडा। सेक्टर-62 स्थित आईएमएस नोएडा में पारंपरिक रंगों और संगीत के बीच डांडिया उत्सव का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने गरबा और डांडिया रास की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मां दुर्गा की आरती के साथ हुई। छात्राओं ने पारंपरिक परिधानों में रंगारंग नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को गरिमामय बनाया। वहीं संस्थान परिसर में यह कार्यक्रम बुधवार से शुक्रवार तक आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आईएमएस के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा मकसद छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अपनी संस्कृति से भी जोड़े रखना है। उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों से छात्रों में सामाजिक और सांस्कृतिक जुड़ाव बढ़ता है, साथ ही वे टीम भावना और नेतृत्व कौशल को भी सीखते हैं। आज का कार्यक्रम आपसी भाईचारा बढ़ाने, बुराईयों को दूर कर एकता की मिसाल कायम करने, छात्रों के बीच शांति, सांस्कृतिक एवं सामाजिक सौहार्द के लिए आयोजन किया गया।
आईएमएस के वाइस प्रेसिडेंट चिराग गुप्ता ने कहा कि नवरात्रि का त्योहार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को दर्शाते हैं साथ ही हमें एक साथ आने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सांस्कृतिक उत्सव न केवल आनंद का माध्यम है, बल्कि यह हमारी जड़ों से जुड़े रहने और विविधता में एकता का संदेश भी देते हैं।
आईएमएस कल्चरल क्लब की हेड मीतु चौधरी ने बताया कि संस्थान द्वारा आयोजित आज के कार्यक्रम में आईएमएस के स्टॉफ, फैकल्टी एवं छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। छात्रों ने कार्यक्रम के दौरान गीत, संगीत और नृत्य से सबका मन मोहा। फिल्मी धुन और गीत से सजी डांडिया उत्सव में छात्राओं ने अपनी मंत्रमुग्ध अदाओं से तालियां बटोरी। कार्यक्रम के दौरान डांडिया प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने जोश और उमंग के साथ हिस्सा लिया। वहीं आईएमएस थिएटर क्लब के सदस्यों ने डांडिया उत्सव के दौरान देवी नौ रूपों की महिमा को प्रस्तुत किया।