Tuesday, July 15, 2025
spot_img
Homeनोएडास्मार्ट इंडिया हैकथॉन में आईएमएस की टीम अव्वल

स्मार्ट इंडिया हैकथॉन में आईएमएस की टीम अव्वल

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। आईआईटी भुवनेश्वर द्वारा आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में आईएमएस नोएडा की टीम अव्वल रही। 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक आयोजित कार्यक्रम के दौरान आईएमएस नोएडा की टीम ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित अनूठी सोच, नवाचार एवं तकनीकी कौशल से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। इस प्रतियोगिता में आईएमएस की टीम को गोदरेज एप्लायंसेज के लिए एआई आधारित सस्टेनेबल आइडिया के लिए पुरस्कृत किया गया।

आईआईटी भुवनेश्वर में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के विजयी टीम को इस सफलता के लिए आईएमएस नोएडा के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्रों को आधुनिक तकनीकों और व्यावहारिक ज्ञान के साथ सक्षम बनाना है। यह उपलब्धि हमारी शिक्षा प्रणाली और छात्रों के कठोर परिश्रम का परिणाम है। आईएमएस नोएडा का हमेशा से प्रयास रहा है कि हम छात्रों को नवाचार और सृजनशीलता के लिए प्रेरित करे। यह उपलब्धि न केवल संस्थान के लिए गौरव का विषय है, बल्कि यह छात्रों को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरणा भी प्रदान करती है।

वहीं आईएमएस स्कूल ऑफ आईटी के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) अवधेश कुमार गुप्ता ने बताया कि संस्थान के 6 बच्चों की टीम आईआईटी भुवनेश्वर द्वारा आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में हिस्सा लिया। आईएमएस की टीम का समाधान स्मार्ट संसाधन जैसे रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन और डेजर्ट एयर कूलर के उपयोग में ऊर्जा एवं जल के संरक्षण के लिए सस्टेनेबल पर आधारित था। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले संस्थान की टीम ने 1 लाख रुपये की राशि के साथ प्रथम पुरस्कार जीता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments