सुनील चिंचोलकर
बिलासपुर,छत्तीसगढ़। शिक्षा को हर बच्चे का मौलिक अधिकार मानते हुए पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन ने एक सराहनीय पहल की है। फाउंडेशन ने मोहन्ती गर्ल्स स्कूल में एक प्रेरणादायक व भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन कर स्कूल की 17 बच्चियों की शिक्षा की सम्पूर्ण जिम्मेदारी लेने की घोषणा की। कार्यक्रम में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला मुख्य अतिथि, विजय अग्रवाल व सुशील अग्रवाल विशिष्ट अतिथि और आशा अग्रवाल और पूनम श्रीवास्तव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को हर बच्चे का अधिकार बनाना था।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुशांत शुक्ला के हाथों बच्चों को स्कूल बैग, कॉपी किताबें भेंट की गईं। पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापिका पायल लाठ ने कहा कि गोद ली बच्चियों की क़िताबें, फीस और अन्य शैक्षणिक आवश्यकताएँ फाउंडेशन द्वारा पूरी की जाएंगी। इस मौके पर विधायक शुक्ला ने कहा कि मै हर बच्चे की शिक्षा में सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहूँगा। फाउंडेशन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए श्रीराम फाउंडेशन, विशाल बजाज, लोकेश ठक्कर एवं राहुल अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह में प्राचार्य अंजना लाल, प्राची बरगाह,अनिल जेम्स, एन्न लदेर, एच मसीह, एएफ हाश्मी,एस कटारे, एमके वर्मा, पायल फाउंडेशन के उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह राजपूत, सचिव चंचल सलूजा एवं अप्पू केशरी विशेष रूप से उपस्थित थे।
संस्था द्वारा बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने से लेकर उनकी फीस, किताबें, यूनिफॉर्म और पढ़ाई से जुड़ी हर जरूरत पूरी की जाएगी। फाउंडेशन की अध्यक्ष पायल लाठ ने कहा कि “शिक्षा ही ऐसा साधन है जो किसी भी बच्चे का भविष्य बदल सकता है। हमारा प्रयास है कि कोई भी बच्चा केवल आर्थिक स्थिति के कारण पढ़ाई से वंचित न हो।”