सैकड़ों निवासियों ने लगातार सातवें सप्ताह भी बिल्डर के विरोध किया प्रदर्शन

196 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। रविवार को श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में सैकड़ों निवासियों ने लगातार सातवें सप्ताह भी चिलचिलाती धूप एवं कड़ी दोपहर में बिल्डर की नाजायज लूट, मूलभूत सुविधाओं को पूरा ना करने एवं बिल्डर के द्वारा किये गये करोड़ो के घोटाले के खिलाफ निवासियों ने बैठक कर शांतिपूर्ण हल्लाबोल विरोध प्रदर्शन किया है।

निवासियों ने बताया कि श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है एवं जानलेवा समस्याये है बिल्डर के नाजायज लूट और मूलभूत सुविधाओं की कमी के खिलाफ श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी निवासी आज फिर चिलचिलाती धूप में लगातार सातवें सप्ताह भी बिल्डर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। निवासियों को प्रदर्शन करते हुए सात हफ्ते हो गए लेकिन बिल्डर ने ना तो नाजायज वसूली बंद की और नाही मूलभूत सुविधाओं में कोई सुधार किया।

निवासियों ने बताया कि उन्होंने भी ठान रखा है कि जब तक परियोजना के असली मालिक का पता नहीं चलता, मालिक अपनी जिम्मेदारियों को निभाना शुरू नहीं करता और जब तक मूलभूत सुविधाएं पूरी नहीं होती, हफ्ते दर हफ्ते प्रदर्शन जारी रहेगा क्योंकि ये बिल्डर पिछले कई सालों में श्री ग्रुप बिल्डर ने आज तक ना तो मूलभूत सुविधाओं एवं जानमाल से संबंधित पेंडिंग प्रोजेक्ट के काम को पूरा करने के लिए कोई काम नहीं किया और ना ही कोई इरादा दिखाया, निवासियों ने बताया कि आज करीब 8-10 सालों से सोसाइटी चल रही है बावजूद इसके ना तो सोसायटी में फायर फाइटिंग इक्विपमेंट्स है, पूरे बेसमेंट में सीपेज एवं लीकेज है जिससे सोसायटी के टावर कमजोर होते जा रहे है ना ही स्विमिंग में गंदा पानी दिखाने के लिए भर दिया एवं लोगों को बीमार करवाने का पूरा इंतेज़ाम कर दिया है और ना ही क्लब हाउस पूरा बनाया है, सिक्योरिटी एवं हाउसकीपिंग स्टाफ भी आधा कर दिया है और वे अपना कर्तव्य निभाने में सक्षम और कुशल नहीं हैं इसके साथ ही बिल्डर ने निवासियों से बिजली कनेक्शन एवं नया डीजल जनरेटर पावर बैकअप खरीदने के नाम पर करोड़ो रुपए का घोटाला करके आधे से भी कम क्षमता का पावर कनेक्शन एवं किराए का डीजल जनरेटर लगवा दिया, जो कि निवासियों को बिजली एवं पावर बैकअप देने के लिए बिल्कुल उपयुक्त नहीं है। जिस बजह से एनपीसीएल की बिजली ट्रिप होती रहती है और एनपीसीएल की बिजली जाने की स्थिति में जेनरेटर बिल्कुल भी नहीं चल पाता है तथा पूरी सोसाइटी अन्धकारमय हो जाती है जिस बजह से ना तो घरो में बिजली जलती है, ना ही लिफ्ट चल पाती है और सोसाइटी के करीब 1300 परिवार, बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चों के साथ हाउस अरेस्ट हो जाते हैं एवं किसी भी मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में पूरी तरह से असहाय हो जाते हैं लेकिन फिर भी बिल्डर की लूट चालू है और भी बहुत सारी समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है।

निवासियों ने बताया कि निवासी पहले से ही मूलभूत सुविधाएं विकसित ना होने से परेशान है, ऊपर से सोसाइटी के बिल्डर श्री ग्रुप ने परियोजना को पूरा करने के लिए हवेलिया बिल्डर को को-डेवलपर के रूप में लेकर आ गया है। और अब हवेलिया केवल अधूरे हिस्से को पूरा करने में दिलचस्पी ले रहा है, पहले से बन चुके टावरों में सुविधाएं विकसित करने में हवेलिया की कोई दिलचस्पी नहीं है। उल्टा उनको लूटने का काम जरूर कर रहा है निवासियों का यह भी आरोप है कि जब से हवेलिया बिल्डर आया है वह निवासियों पर नाजायज शुल्क लगा कर वसूली कर रहा। निवासियों को अब यह नहीं पता कि परियोजना का असली मालिक कौन है। श्री ग्रुप बिल्डर ने हवेलिया के साथ करार तो किया लेकिन सोसाइटी निवासियों के जानकारी और सहमति के बिना। ऊपर से मेंटेनेंस एजेंसी ने हाउसकीपिंग के स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड आधे कर दिए हैं।


Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Contact to us