संदिप कुमार गर्ग
बता दे कि शुक्रवार को वादी की सूचना के आधार पर बीएनएस थाना फेस 2 में अपराध दाखिल किया गया था। इससे गूगल पर रियल मीट गर्ल्स सर्च किया जाता था । सर्च करने के बाद अलग अलग फोरम जैसे फनवतं और अन्य ऐसे वेबसाइट्स पर अपना फोन नंबर डाल देता था । जिसके बाद एक मोबाइल नम्बर से वादी के वाट्सएप्प पर कुछ लड़कियो के फोटो आने लगे और फिर एक लड़की की कॉल आयी। सामान्य बातचीत के उपरांत उस लड़की और वादी ने यथार्थ हॉस्पिटल के सामने तिकोना पार्क में दिनांक 23.11.2024 की शाम को मिलने का वादा किया और वादी अपनी गाड़ी लेकर उससे मिलने चला गया। कुछ समय बाद वादी की 02 लड़कियो से मुलाकात हुयी।
मुलाकात के दौरान दोनो लड़कियां वादी से अभ्रद व्यवहार करने लगी और बोली 5 लाख रूपये मंगा लो वरना हम यहां पर शोर मचांयेगे इसी दौरान 02 लड़के वादी की गाड़ी में आकर बैठ गये और वे भी ब्लेकमेल करने लगे और वादी को डरा धमकाकर व झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देकर वादी से 2,40,000 रूपये ऐठ लिये और पुनः कुछ दिन बाद फिर फोन पर डरा धमकाकर पैसे देने के लिये दबाव बनाने लगे वादी ने इस ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पुलिस की मदद लेने का निर्णय लिया। अभियुक्त लालू व अभियुक्ता अंजलि दोनों एक साथ लिवइन में रहते है और गिरोह के मास्टरमांइड भी है।