Home मुख्य समाचार Home Minister Amit Shahs rally :13 अप्रैल अमित शाह की रैली चलते...

Home Minister Amit Shahs rally :13 अप्रैल अमित शाह की रैली चलते नोएडा में भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक

0

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। 13 अप्रैल को होने वाली गृह मंत्री अमित शाह की रैली के चलते नोएडा भाजपा की आज महत्वपूर्ण बैठक की गई थी जिसमें इस बैठक कैलाश सभागार सेक्टर 27 में आयोजित हुई थी। बैठक में लोकसभा प्रभारी अनिल सिसोदिया, विधानसभा प्रभारी मीनाक्षी बराला और ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता मौजूद थे।

बता दे कि मनोज गुप्ता ने इस रैली को सफल बनाने के लिए हर मण्डल अध्यक्ष से उनके मंडल की सभी कार्यकर्ताओं की सभी व्यवस्थाओं को ले कर चर्चा करी, उन्होंने आश्वासन दिया कि ज़िला द्वारा हर व्यवस्था कराई जा रही है जिससे किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं हो। अमित शाह की रैली सेक्टर 33 के ग्राउंड में आयोजित होगी, जिसका समय शाम 5 बजे रखा गया है। इस रैली में क़रीब 10 हज़ार लोगो के आने की संभावना है।

बैठक में प्रभारी अनिल सिशोदिया ने सभी से रैली के लेकर होने वाले सभी कार्यों की समीक्षा की साथ ही इस रैली को सफल बनाने के लिए सभी को आग्रह किया। उन्होंने पूर्व में हुए सभी सफल कार्यक्रमों के लिये ज़िला और मण्डल पदाधिकारियों का धन्यवाद भी दिया। इसके साथ ही आज की बैठक में समाजवादी पार्टी से प्रदेश सचिव के पद पर रही बबली शर्मा और ज़िला उपाध्यक्ष एसी एसटी मोर्चा के पद पर रहे राजेश वाल्मीकि ने भाजपा जॉइन की। उनको पटका पहना कर उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, गिरजा सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।

आज की बैठक में महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, गिरजा सिंह, मुकेश चौहान, धर्मेंद्र गुप्ता, विनोद शर्मा, गिरीश कोटनाला, युद्धवीर चौहान, तन्मय शंकर, एस पी चमोली, प्रमोद बेहाल, अमरीश त्यागी, मंडल अध्यक्ष गोपाल गौड़, कल्लू सिंह, लोकेश कश्यप, पंकज झा, प्रदीप चौहान, सत्य नारायण महावर, उमेश यादव, शारदा चतुर्वेदी, ओमवीर अवाना, डॉ प्रसेनजित मैत्र, राम निवास यादव, अहसान, ख़ान, प्रज्ञा पाठक, हर्ष चतुर्वेदी, पूनम सिंह, ओम यादव, सचिन अम्बवता, अजय गौतम, गौतम शर्मा, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version