Home नई दिल्ली भाजपा के नजफगढ़ रोड आफिस में “होली मिलन समारोह”

भाजपा के नजफगढ़ रोड आफिस में “होली मिलन समारोह”

0

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। उत्तम नगर के मेन नजफगढ़ रोड आफिस में विधायक पवन शर्मा द्वारा शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें इस अवसर पर स्थानीय जनता एवं सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रंगों के इस पावन पर्व को उत्साह पूर्वक होली मिलन समारोह का आनंद लिया। देखा जाए तो भाजपा विधायक पवन शर्मा के इस होली के पर्व में आसपास के क्षेत्रों में बहोत से लोग सामिल हुए है। इस दौरान लोगों ने जमकर रंग और गुलाल उड़ाया।

Exit mobile version