Home मुख्य समाचार Historical ramlila: ५३ वर्षों से जौनपुर जिला में निरंतर चल रही है...

Historical ramlila: ५३ वर्षों से जौनपुर जिला में निरंतर चल रही है एतिहासिक रामलीला

0

संध्या समय न्यूज संवाददाता


जौनपुर। तहसील मछलीशहर के बनकट गाँव में अनवरत रामलीला चल रही है। श्री रामलीला समिति बनकट की स्थापना स्वर्गीय पंडित राधाकृष्ण तिवारी (पूर्व न्यायपीठ सचिव – उच्य न्यायालय प्रयागराज) द्वारा किया गया, जो आज भी प्रभु श्री राम की कृपा से निरंतर चल रहा है। इस वर्ष रामलीला का ५३वां वर्ष हर्ष और उल्लास के साथ बनकट में ग्रामवासिओं द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

इस वर्ष समाजसेवी अतुल तिवारी की अध्यक्षता में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। रामलीला के साथ-साथ ग्रामवासी नव दिनों का दुर्गा पूजा का भी आयोजन करते हैं। इस रामलीला के प्रारम्भ से ही सभी बिरादरी के लोग बढ़ चढ़कर भाग लेते है। इससे सभी ग्रामवासियों में सौहार्द बना रहता है। इस एतिहासिक एवं पारंपरिक रामलीला को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते है।

Exit mobile version