Tuesday, July 15, 2025
spot_img
Homeनोएडाआईएमएस में हैकाथॉन का आयोजन

आईएमएस में हैकाथॉन का आयोजन

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में इंटरनल हैकाथन का आयोजन हुआ। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अपनी तकनीकी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। एमसीए एवं बीसीए के छात्रों के लिए आयोजित हैकथॉन के दौरान कुल 15 टीम ने हिस्सा लिया। वहीं कार्यक्रम के दौरान बतौर निर्णायक मंडल आईएमएस के महानिदेशक प्रो.(डॉ.) विकास धवन, टीसीएस के डेवलपर रितिका चंडोक एवं प्रो. अजय कुमार गुप्ता ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों की टीम ने वेब डेवलपमेंट, मोबाइल एप्लिकेशन, डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं साइबर सुरक्षा जैसे विषय पर तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रस्तुती दी।

हैकाथॉन की शुरुआत करते हुए आईएमएस के महानिदेशक प्रो.(डॉ.) विकास धवन ने कहा कि इनोवेशन एवं तकनीक बदलते समय की मांग है। आप सभी अपने कठिन परिश्रम से अपनी कल्पना और तकनीकी क्षमताओं को वास्तविकता में बदल सकते हैं। वहीं रितिका चंडोक ने कहा कि किसी भी प्रतिस्पर्धा में हार या जीत महत्वपूर्ण नहीं है वरन प्रतिस्पर्धा में आपकी सक्रिय हिस्सेदारी मायने रखती है। कार्यक्रम के दौरान डॉ. अजय कुमार गुप्ता ने छात्रों से अपने प्रोजेक्ट्स को और अधिक सशक्त बनाने का सुझाव दिया।

शुक्रवार को हैकाथॉन के संयोजक प्रो. मोनिका दीक्षित बाजपेयी ने बताया कि आज के कार्यक्रम में छात्रों के नवाचार, समस्याओं का समाधान एवं टीम वर्क भावना को प्रोत्साहित किया गया। हम भविष्य में ही छात्रों के कौशल विकास एवं तकनीकी ज्ञान को पहचान दिलाने के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम के दौरान कुल 15 टीम ने हिस्सा लिया, जिसमें निर्णायक मंडल ने मानदंडों के आधार पर 8 टीम को स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 के लिए चयन किया। संस्थान में चयनित 8 टीम को भारत सरकार द्वारा आयोजित हैकथॉन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments