संदिप कुमार गर्ग
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भगवान गणेश जी की आरती कर इस भव्य एवं सर्वश्रेष्ठ आयोजन के लिए रामलीला समिति को व्यापार मंडल का सम्मान प्रतीक चिन्ह आयोजन समिति को प्रदान कर सम्मानित किया एवं प्रभु श्री राम जी, लक्ष्मण जी एवं माता सीता जी के स्वरूप कलाकारों को भी उनके उच्च प्रदर्शन के लिए व्यापार मंडल का सम्मान प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उनको प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर व्यापार मंडल की जिला गौतम बुद्ध नगर की टीम की ओर से अध्यक्ष सुधीर पोरवाल, वरिष्ठ महासचिव अमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नरेश बंसल, महासचिव अमित पोरवाल, राहुल भाटिया, संगठन महामंत्री फूल सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष विक्रम सेठी, सचिव डॉ शैलेंद्र पोरवाल, नवीन पोरवाल, सुनील वर्मा, डॉ जेएस बेदी समेत सभी पदाधिकारियों ने प्रभु श्री राम जी का आशीर्वाद प्राप्त कर उनकी लीला के मंचन का आनंद लेते हुए वहां उपस्थित समस्त जन समूह को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से नवरात्रि की शुभकामनाएं प्रदान की !