Tuesday, October 7, 2025
spot_img
HomeनोएडाGrand Diwali EXPo-2025 : नोएडा स्टेडियम में दस दिवसीय ग्रैंड दिवाली एक्सपो...

Grand Diwali EXPo-2025 : नोएडा स्टेडियम में दस दिवसीय ग्रैंड दिवाली एक्सपो का आयोजन

संदीप कुमार गर्ग


नोएडा। रौशनी के त्यौहार दिवाली के पावन अवसर पर नोएडा स्टेडियम में दस दिवसीय ग्रैंड दिवाली एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन ‘आर्ट एण्ड क्राफ्ट विकास संस्थान’ के द्वारा किया जा रहा है ,मंगलवार को नोएडा मीडिया क्लब में आयोजन समिति द्वारा प्रेसवार्ता कर दिवाली एक्सपो के बारे में जानकारी दी। संस्थान के सचिव राजकुमार कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया की आगामी दस अक्टूबर से बीस अक्टूबर तक सेक्टर 21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम में ग्रैंड दिवाली एक्सपो 2025 का आयोजन किया जा रहा है।

जिसका उ‌द्घाटन 11 अक्टूबर 2025 को नरेन्द्र कुमार कश्यप, राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जायेगा। इस प्रदर्शनी में शहरवासियों को शिल्पकला, व्यंजनों एवं संस्कृति को एक ही स्थान पर देखने का अवसर मिलेगा। इस प्रदर्शनी में भारत के सभी प्रान्तों से 250 से भी अधिक सिद्धहस्त हस्तशिल्पी, बुनकर एवं उद्यमी भाग ले रहे हैं।

जो अपने उत्कृष्ट एवं मनमोहक उत्पादों की बिक्री एवं उनका प्रदर्शन करेंगे। जहाँ कलकत्ता एवं बनारस की साड़ियाँ, भदोही का कारपेट, लखनऊ के चिकन की ड्रेसेस, सहारनपुर का फर्नीचर, खुर्जा की ब्लू आर्ट पोटरी, आगरा का मारवल, राजस्थानी जूतियाँ, हैदराबाद एवं उड़ीसा के रियल पर्ल, घरों एवं पार्कों को सजाने के लिए सजावटी आईटम, टेराकोटा एवं बेडशीट आदि अन्य सैकड़ों उत्पाद की बिक्री एवं प्रदर्शन करेंगे। जो मार्केट से काफी कम मूल्य पर उपलब्ध रहेंगे।

लोक कलाकर दिखाएंगे अपनी कला
दिल्ली टूरिज़्म विभाग से रिटायर्ड अधिकारी और आयोजक रंजना चितकारा ने जानकारी देते हुए बताया की इस प्रदर्शनी में देश के अलग अलग राज्यों के लोक कलाकार भी अपनी कलाओं का प्रदर्शन करेंगे ,जिसमें नार्थ ईस्ट का लॉयन डांस,राजस्थानी,पंजाबी ,हरयाणवी ,गुजराती ,जम्मू कश्मीर ,उत्तराखंड , महाराष्ट्र और ओडिसा आदि राज्यों के लोक कलाकार अपने लोक नृत्य का प्रदर्शन करेंगे।

पारंपरिक व्यंजनो का ले सकेंगे शहरवासी स्वाद
अविकेश वर्मा ने बताया की इस प्रदर्शनी में भव्य फूड कोर्ट भी होगा जिसमें भारत के अलग अलग प्रांतो के अनेक प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन भी होंगे, जिनका शहरवासी लुत्फ उठा सकेंगे। कई स्वादिष्ट व्यंजन ऐसे होंगे जो जिनका स्वाद चखने का अवसर मिलेगा। इस प्रकार इस प्रदर्शनी में पूरे परिवार के लिए शॉपिंग, मनोरंजन एवं स्वादिष्ट व्यंजनों का एक ही स्थान पर संगम होगा।

“आर्ट एण्ड क्राफ्ट विकास संस्थान” पिछले 30 वर्ष से भारत के अनेक महानगरों, मुम्बई, दिल्ली, कलकत्ता, भुवनेश्वर, हैदराबाद, नासिक आदि शहरों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है। ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से वंचित ऐसे हुनरमंद व्यक्तियों को अपने उत्पाद सीधे उपभोक्ताओं को बिक्री करने का मौका मिलता है जिससे उनकी आय सर्जन होती है जो परिवार की तरक्की में मदद करने में सहायक होती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments