Home क्राईम खबरे Ghaziabad theft: पत्रकार के घर में चोरी,थाने से रिसीविंग कॉपी नहीं दी

Ghaziabad theft: पत्रकार के घर में चोरी,थाने से रिसीविंग कॉपी नहीं दी

0

संदिप कुमार गर्ग


गाजियाबाद। शिव शक्ति विहार लाजपत नगर साहिबाबाद में रहने वाले एक पत्रकार के घर में चोरी की है, घर में रखे इन्वटर में से बैटरी निकाल कर ले गये है। जिसमें इसकी शिकायत मौजूदा पुलिस थाना साहिबाबाद में किया है।

बता दे कि यहां पुलिस ने जांच पड़ताल कर ली है और उसके बाद भी रिसीविंग व एफआईआर कॉपी नहीं दी गई है। यहां पर पहले से बहोत ​चोरियों हो चुकी है उस चोरी का कोई निश्तारण अभी तक नहीं किया गया है जिसमें अब एक और चोरी एक पत्रकार के घर हो गई है। जिसमें से यह तो साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिस इस पर ध्यान नहीं दे रही है और केश को दबाने का प्रयास कर रही है। क्योंकि पुलिस के एसएचओं न शिकायत की पुस्ता कॉपी नही दी है। जिससे यह साबित हो सकता है कि यह इनके सपोट में है।

शिकायत करने के बावजूद भी रिसीविंग व एफआईआर कॉपी नहीं
एक छान​बिन में यह मालूम पड़ रहा है कि आम जनता पुलिस थाना साहिबाबाद से खफा है क्योंकि यहां बहोत सी चोरी हो चुकी है जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है बता दे कि यहां चोरी की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की गई बल्कि जिसने शिकायत करने आये है उनसे सिर्फ शिकायत पत्र लेकर रख लिया गया है।

Exit mobile version