संदिप कुमार गर्ग
पुलिस पूछताछ में पता चला कि ये लोग राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली-एनसीआर में कई स्थानों पर टावर से रेडियो रिसीवर यूनिट, बैटरी व अन्य कीमती उपकरण चोरी करते हैं। नोएडा में मोबाइल टावर से चोरी के सामान को गिरोह दिल्ली में बेचता है। गैंग दिन के समय टावर को चिन्हित कर लेते हैं और रात में टावर से कीमती उपकरणों को चुरा लेते हैं। आरोपियों ने बताया कि चोरी के बाद शातिर सामान को गाड़ी में रखकर फरार हो जाते हैं।
चोरी के सामानों को दिल्ली में बेचा जाता है। आरोपियों से जानकारी जुटाकर रेडियो रिसीवर यूनिट, बैटरी और अन्य कीमती उपकरण चोरी करने वाले अन्य अपराधियों का रिकॉर्ड बनाया जा रहा है। जिसके आधार पर टीमें बनाकर माल बरामदगी व गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले भी आरआरयू चोरी करने वाले कई लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।