Sunday, September 14, 2025
spot_img
Homeक्राईम खबरेबाइक चोरी कर मोबाइल फोन लूटने वाले गिरोह गिरफ्तार

बाइक चोरी कर मोबाइल फोन लूटने वाले गिरोह गिरफ्तार

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। थाना सेक्टर-113 नोएडा की पुलिस ने बाइक चोरी कर उससे शहर में मोबाइल फोन छीनने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें से एक नाबालिग है। गिरोह एक बाइक से तीन से चार घटना करने के बाद उसे कटवा देते और दूसरी बाइक चोरी करते थे। इनके कब्जे से चोरी की 6 बाइक और 26 मोबाइल बरामद किए गए है।

एडीसीपी मनीष मिश्र ने बताया है कि गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि एफएनजी सर्विस रोड सोरखा के पास कुछ बदमाश लूटपाट की योजना बना रहे है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी करके पांचों बदमाशों को गिरफ्तार किया। इसमें एक नाबालिग भी शामिल है। इनकी पहचान सोरखा निवासी अभिषेक उर्फ कालू, बाइक मैकेनिक का काम करने वाले सेक्टर-118 निवासी मसरे आलम पुत्र मकसूद आलम, सर्फाबाद निवासी ललित यादव उर्फ लुक्का पुत्र विजेंद्र यादव और सोरखा निवासी बिमलेश उर्फ मनोज पुत्र छंग्गा को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से बरामद की गई नई आर-15 बाइक बरामद की है।

जो थाना सेक्टर-113 क्षेत्र से थाना क्षेत्र से 36 घंटे पहले ही चोरी की गई थी। एसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि इस गैंग का सरगना अभिषेक उर्फ कालू है। बिमलेश उर्फ मनोज नाबालिग के साथ मिलकर बाइक चोरी करता है। चोरी की बाइक से ये मोबाइल और चेन स्नैचिंग का काम करते हैं। बाइक की पहचान न हो इसलिये ये लोग जल्द ही कटवा देते हैं। नई बाइक चोरी करते है। स्नैचिंग किए हुए मोबाइल ये सर्फाबाद गांव में मोबाइल फोन की दुकान चलाने वाले ललित यादव को बेचते हैं। और कभी कभी राह चलते व्यक्ति को सस्ते दामों में बेच देते है। इन पैसों को वह मौज मस्ती के लिए करते है।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments