Home नोएडा अमरनाथ बालटाल भंडारे के लिए दूसरी बार नोएडा से राशन सामग्री की...

अमरनाथ बालटाल भंडारे के लिए दूसरी बार नोएडा से राशन सामग्री की तीन गाड़ियाँ रवाना की

0

ऋषि तिवारी


नोएडा। आज शिवशक्ति जनसेवा संस्था ने नोएडा से अमरनाथ बालटाल भंडारे की दूसरी बार राशन एवं अन्य सामग्री की तीन गाड़ियाँ बालटाल स्थित भंडारा स्थल के लिए रवाना किया। संस्था के चेयरमैन धर्मपाल गोयल, शिवभक्त अनिल गोयल,महासचिव संजय शर्मा,संरक्षक डॉ॰मुन्ना कुमार शर्मा, सतनारायण गोयल,बजरंगलाल गुप्ता,राजेन्द्र गर्ग, एस एम गुप्ता, मुकेश गोयल,मुकेश गुप्ता,मनीष गोयल,पवन गोयल आदि ने सनातनी ध्वज दिखाकर भंडारे की गाड़ी को रवाना किया।

नोएडा से भेजी गई आज की गाड़ी में राशन सामग्री एवं अन्य आवश्यक सामग्री भेजी गई।।इस वर्ष अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरु होकर 9 अगस्त तक चलेगी। शिवशक्ति जनसेवा संस्था द्वारा इस वर्ष बालटाल में 22 वां भंडारा आयोजित किया जा रहा है। संस्था द्वारा बालटाल स्थित शिविर स्थल पर यात्रियों के भोजन, दवाई, ठहरने की उत्तम व्यवस्था प्रति वर्ष की जाती है।सारी व्यवस्थाएँ निःशुल्क की जाती है।

Exit mobile version