Home क्राईम खबरे दिल्ली एनसीआर में दर्जनों लूटपाट करने वाले गिरोह के पांच पदमाश गिरफ्तार

दिल्ली एनसीआर में दर्जनों लूटपाट करने वाले गिरोह के पांच पदमाश गिरफ्तार

0

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। दिल्ली एनसीआर में दर्जनों लूटपाट करने वाले दो गिरोह के पांच बदमाशों को थाना फेस-2 नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है और इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए 31 मोबाइल फोन, अवैध हथियार बरामद किए है।

बता दे कि सेंट्रल जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेस-दो पुलिस में एक सूचना के आधार पर बुलंदशहर निवासी यश चंडालिया बरौला निवासी कुनाल नीतीश कुमार, कानपुर निवासी साहिल हरदोई निवासी आशीष उर्फ छोटे को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से नोएडा, गाजियाबाद व दिल्ली में विभिन्न जगहों से लूटे हुए 31 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त होने वाली बाइक और चाकू बरामद हुआ है। पुलिस अधिकारी का दावा है कि फेज टू थाना क्षेत्र में हुई कई घटनाओं को पकड़े गए बदमाशों ने खुलासा किया है।

Exit mobile version