ऋषि तिवारी
आस—पास के फ्लैट फैली दहशत
बता दे कि द्वारका में बहुमंजिला सैकड़ों फ्लैटे है और आग लगने के बाद पूरे इलाके में दहशत सी फैल गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए है। इमारत में फंसे लोगों को निकालने के लिए दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस की टीमों ने मोर्चा संभाला और दमकल विभाग को इसकी सूचना सुबह करीब 10 बजे मिली। शुरुआत में आठ अग्निशमन वाहन मौके पर भेजे गए, लेकिन आग की गंभीरता को देखते हुए और पांच और गाड़िया मौके पर आग बुझाने के लिए भेजी गईं। कुल 13 अग्निशमन वाहन राहत और बचाव कार्य में जुटे रहे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
लगातार सामने आ रही घटनाएं
गौरतलब है कि दिल्ली में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इससे पहले दिलशाद गार्डन क्षेत्र में मकान में आग की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई थी। घटना में मृतकों की पहचान शशि (25) और बल्लू (उम्र लगभग 55 वर्ष) के रूप में की गई थी। इसके अलावा दिल्ली की फ्रेंड्स कॉलोनी में एसी का कंप्रेसर फटने से भी आग लगने की घटना सामने आई थी।