Monday, July 21, 2025
spot_img
Homeक्राईम खबरेदिल्ली के पीतमपुरा में बुजुर्ग दंपत्ति की गला रेतकर हत्या

दिल्ली के पीतमपुरा में बुजुर्ग दंपत्ति की गला रेतकर हत्या

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। उत्तर पश्चिम जिले के पीतमपुरा में एक बुजुर्ग दंपति की हत्या का मामला सामने आया है। ​मृतक मोहिंद्र सिंह और उनकी पत्नी दिलराज कौर की उम्र करीब 70 साल थी। पीतमपुरा के कोहाट एंक्लेव इलाके में एक बुजुर्ग दंपति की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। शव दो दिन पहले का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में लगी हुई है। पुलिस को शक है कि दो या तीन दिन पहले हत्या की गई है। घटना के बाद से घर का नौकर भी गायब है।

बता दे कि मृतकों की पहचान 72 वर्षीय मोहिंदर सिंह और 70 वर्षीय उनकी पत्नी दिलजीत कौर के रूप में हुई है। बुजुर्ग दंपति कोहाट एनक्लेव स्थित अपनी कोठी में एक सहायक के साथ रहते थे। मंगलवार सुबह मृतक के बेटे और भतीजे ने दोनों का शव घर के अंदर पड़ा हुआ देखा। साथ ही घर का सारा सामान भी बिखरा था। इसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद से उनका सहायक फरार है। ऐसे में अंशका है कि लूटपाट के लिए सहायक ने वारदात को अंजाम दिया है।

पुलिस के मुताबिक, शव दो दिन पहले इनकी हत्या की गई है। आरोपी सहायक सोसाइटी के गेट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है वह एक बैग लेकर जाते हुए दिखाई दिया है। पुलिस सहायक की तलाश में लगी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments