संध्या समय न्यूज संवाददाता
य़ह म्युज़िक वीडियो प्लेनेट 9 प्रोडक्शन चैनल पर रिलीज हुआ है जिसे काफी अच्छा रेस्पांस मिल रहा है। एक दिन में 55 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है और श्रोताओं के बीच य़ह गीत धूम मचा रहा है। इस प्रेस कांफ्रेंस में जो लोग वीडियो कॉल से जुड़े हुए थे उनके नाम हैं प्रीति सिंह, राहुल बजाज, बॉबी जमाल, रश्मि शर्मा, मधु सेठी, राजश्री और सीमा गुप्ता।
डॉ पियाली रॉय ने सलीम जाफर पठान जी, रमन जंगवाल, जमील अहमद, प्लेनेट 9 प्रोडक्शन की रानी इंद्राणी शर्मा, मन गुलाटी, अश्विनी गुलाटी, मोहम्मद अनवर हुसैन, अकबर अली शेख, नितिन पटेल, लेस्ली त्रिपाठी, रूपा, परवेज वेद दुबई, शरद सिंह, जैद मंसूरी, जिगी शाह, यश रावत, राजीव रजनी, सुरेश शर्मा इत्यादि का आभार जताया।
इस मौके पर एल्बम से जुड़े कुछ लोग ऑनलाइन भी इस प्रोग्राम में मौजूद रहे जिन्होंने डॉ पियाली रॉय की प्रशंसा की और इसे एक खूबसूरत वीडियो बताया। डॉ पियाली रॉय ने पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया और कहा कि इस गाने को बनाने में हर एक का योगदान महत्वपूर्ण है। एल्बम “मेरे नैना के गीतकार, संगीतकार रमन जंगवाल और सिंगर डॉ पियाली रॉय हैं।