केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा और मां शक्ति द्वारा निशुल्क सहायक उपकरण वितरण  

35 Views

संदिप कुमार गर्ग


नई दिल्ली। सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार एवं अलीम को कंपनी द्वारा संचालित मां शक्ति आसरा  सेंटरद्वारा पूर्वी दिल्ली में द्वारा बुजुर्गों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरित करने का एवं दिव्यांगों और बुजुर्गों को रजिस्ट्रेशन जांच शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से यह कार्यक्रम बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके जीवन को सरल करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस दौरान 97 जरूरतमंद बुजुर्गों को कान की मशीन, कमर बेल्ट, घुटने और गले का पत्ता, छड़ी, वॉकर, व्हीलचेयर, कमोड कुर्सी, सिलिकॉन उपकरण सहित कुल 500 से अधिक सहायक उपकरण वितरित किए गए।  मां शक्ति अंतरराष्ट्रीय संस्था की इसी श्रृंखला में- 14 दिसंबर को लक्ष्मी नगर (ललिता पार्क) में रजिस्ट्रेशन और जांच का शिविर आयोजित होगा।  ज्यादा से ज्यादा लोग आकर इस कैंप का फायदा उठाएं।
अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस पर दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को उपकरण वितरित किए जाएंगे।

जरूरतमंद लोग मां शक्ति आसरा सेंटर से संपर्क कर इस जनसेवा अभियान का लाभ उठा सकते हैं।  – केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा, पूर्व विधायक नसीब सिंह, पूर्व डिप्टी मेयर संजय गोयल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उपकरण वितरित किए।   प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा जी ने अपनी शुभकामनाएं भेजी।एलिम्को कंपनी से आदरणीय अजय चौधरी, राजदेव,श्री रथ, प्रियंका, मोहित, करण यादव  का हमेशा की तरह सहयोग के द्वारा ही दिव्यांग और बुजुर्गों को रजिस्ट्रेशन और वितरण का प्रोग्राम सफल हो पाया
महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती अपर्णा गोयलऔर लायंस क्लब अपेक्स ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

दिल्ली लीगल सर्विस अथॉरिटी के सदस्य सचिव ललित कुमार ने बुजुर्गों को उनके अधिकारों की जानकारी देने के लिए अपनी टीम भेजी।  मां शक्ति के आशा भोंसले फ्रेंड्स ग्रुप के विशेष राजपूत ने अपने गायन से बुजुर्गों का उत्साह बढ़ाया।  मां शक्ति की अध्यक्ष अनीता गुप्ता, जो खुद दिव्यांग और कैंसर सर्वाइवर हैं, ने आए हुए लोगों को संविधान की शपथ दिलाई और कानूनी सहायता का आश्वासन दिया। स्वर्गीय संतोष शर्मा की स्मृति में उनके परिवार से आदरणीय राजकुमार शर्मा जी और उनके बेटे डिप्टी सेक्रेटरी बृजेश शर्मा जी ने बुजुर्गों और दिव्यांगों को हर सहायता का आश्वासन एवं सहयोग किया ।

शाहदरा जिला मंडल से दीपक पांडे, अशोक आहूजा और राकेश गुप्ता, इंपीरियल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज लिमिटेड  के प्रमोटर जगजीत सिंह ,धीरज कुमार, और छतरपुर मंदिर के एन.के. सेठ, मां शक्ति की मीडिया प्रभारी,वेद बुद्धि राजा, कवि धर्मेंद्र और एडवोकेट डीके गुप्ता, ध्रुव अग्रवाल रियाजउद्दीन सैफी का सहयोग रहा।  मां शक्ति संस्था सभी जरूरतमंदों को इस सेवा अभियान का हिस्सा बनने और इसका लाभ उठाने के लिए आमंत्रित करती है। यह पहल समाज के हर वर्ग को जोड़ने और दिव्यांगजनों व बुजुर्गों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Contact to us