Home Uncategorized Delhi west Zone engineer BLDG: नई दिल्ली मोहन गार्डन क्षेत्र में धड़ल्ले...

Delhi west Zone engineer BLDG: नई दिल्ली मोहन गार्डन क्षेत्र में धड़ल्ले से बन रहा हैं बगैर नक्शे के बहुमंजिली बिल्डिंग, एमसीडी अधिकारी जान कर अंजान

0

संध्या समय न्यूज संवाददाता


नई दिल्ली। नई दिल्ली मोहन गार्डन क्षेत्र के अंदर धड़ल्ले से बन रहे हैं बगैर नक्शे पास बहुमंजिली बिल्डिंगो के निर्माण से करोड़ों रुपए बटोर रहे है एमसीडी और बिल्डर निगम अधिकारियों और बिल्डरों की मिलीभगत का नतीजा है कि यह धंधा जारी ही है । बताया जा रहा है कि इनलीगल तरीके से पार्किग में बच्चा फ्लोर बना लिया जाता है जो कि लाखों की कीमत में बेचे जाते हैं फ्लैट और इसके साथ साथ तहसीलदार, एसडीएम, बिल्डरों, प्रॉपर्टी डीलरों की मिलीभगत से, मकान बनने दिया जाता है और बेचा जाता जाता है।

2 महिने से बन रही बिल्डिंग का एमसीडी executive engineer पर रिकॉर्ड नहीं
बता दे कि इस पर अगर आरटीआई भी भी मांगा जाता है तो दिल्ली वेस्ट जोन के एमसीडी executive engineer अधिकारी के पास बन रही बिल्डींग का रिकॉड तक नहीं है जबकि वहां बन रही बिल्डिग के पास कई एमसीडी अधिकारी आते जाते रहे है। बता दे कि ए.1 / 27 ए. मोहन गार्डन,नियर राहुल प्रॉपर्टी के पास, उत्तम नगर में करेंट बन रही बिल्डीग है जो कि 2023 में मई—जून से काम चालू है और एमसीडी executive engineer के पास कोई जवाब नहीं है फिर भी इसे बनने दिया जा रहा है। साथ ही साथ 1 साल पहले बाजू में बनी बिल्डिंग का यही हाल है जो कि ए.1/19 मोहन गार्डन, नियर राहुल प्रॉपर्टी में भी बनी बिल्डींग में पार्किग में बच्चा फ्लोर निकाल लिया जाता है।

एमसीडी जान कर भी अंजान
वहीं एसमसीडी यह दावा कर रही है जिसके अवैध निर्माण है उसे वह तोडेगी देखा जाए जो कि वेस्ट जोन में कितने अवैध निर्माण द्वारा पार्किग में बिल्डर फ्लोट बना कर कोर्ट की अवहेलना कर रहे है और आम जनता पार्किग में जो जिस फ्लोर में रह रहा है वहां पार्किंग के लिए आपस में लड़ाई होती आ रही है।

Exit mobile version