Thursday, July 17, 2025
spot_img
Homeक्राईम खबरेदिल्ली पुलिस ने डॉलर गैंग के चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने डॉलर गैंग के चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। पुलिस ने सुभाष प्लेस थाना ने डॉलर गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है बता दे कि चारों कुख्यात बदमाश बांग्लादेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं।भारत मे फर्जी आईडी बनवाकर अवैध रूप से रह रहे थे। जिनके पास से पुलिस ने कई नकली और असली डॉलर भी बरामद किए है और यह डॉलर गैंग के नाम से मशहूर है और यह लोगों को नकली डॉलर सस्ते दामों पर बेचते थे।

डीसीपी भीष्म सिंह नॉर्थ वेस्ट के मुताबिक, 13 फरवरी को एक अनजान व्यक्ति ने धौला कुआं इलाके में एक व्यक्ति से संपर्क किया और 20 अमेरिकी डॉलर दिखाते हुए बताया कि उसके पास कुल 1035 नोट हैं, जिन्हें वह भारतीय रुपए में बदलना चाहता है। लालच में आकर पीड़ित ने उससे संपर्क बनाए रखा और 16 फरवरी को सौदे के लिए सम्राट सिनेमा, शकूरपुर में मुलाकात तय की. आरोपी ने पीड़ित को नीले बैग में डॉलर की गड्डियां दीं और बदले में 2 लाख रुपए ले लिए और जब पीड़ित ने बैग खोला, तो उसमें अखबार, रुमाल, साबुन और डिटर्जेंट निकला। धोखाधड़ी का अहसास होते ही उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर थाना सुभाष प्लेस में मामला दर्ज कर लिया इसके बाद जांच शुरू की गई और इंस्पेक्टर महेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। इस टीम ने 190 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और कई जगहों पर छापा मार कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments