ऋषि तिवारी
डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया है कि आरोपी की पहचान अमजद उर्फ सोनू के रूप में हुई है और 6 मई को विवेक विहार इलाके में एक महिला जब बालाजी मंदिर से पूजा कर लौट रही थी, तभी एक बाइक सवार बदमाश उसका मंगलसूत्र झपटकर फरार हो गया। मामले की सूचना पर विवेक विहार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया और गिरफ्तारी के लिए एएसबी सेल की टीम गठित किया गया और इस अभियान को नाम दिया गया ऑपरेशन मंगलसूत्र।
बता दे कि पुलिस को सूचना मिली कि अमजद नेहरू विहार, मुस्तफाबाद इलाके में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस टीम ने वहां दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पहले उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन बाद में सख्ती से पूछताछ करने पर उसने जुर्म कबूल लिया और बताया कि मंगलसूत्र घर में छिपा रखा है