Thursday, July 17, 2025
spot_img
Homeक्राईम खबरेऑपरेशन मंगलसूत्र पर दिल्ली पुलिस ने कुख्यात बदमाश को किया गिरफ्तार

ऑपरेशन मंगलसूत्र पर दिल्ली पुलिस ने कुख्यात बदमाश को किया गिरफ्तार

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के शाहदरा जिले में महिलाओं से चेन झपटमारी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन मंगलसूत्र शुरू किया था और इस अभियान के तहत शाहदरा जिला पुलिस की एएसबी सेल ने कुख्यात झपटमार अमजद उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है। आरोपी पास से छीना गया सोने का मंगलसूत्र और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद किया गया है।

डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया है कि आरोपी की पहचान अमजद उर्फ सोनू के रूप में हुई है और 6 मई को विवेक विहार इलाके में एक महिला जब बालाजी मंदिर से पूजा कर लौट रही थी, तभी एक बाइक सवार बदमाश उसका मंगलसूत्र झपटकर फरार हो गया। मामले की सूचना पर विवेक विहार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया और गिरफ्तारी के लिए एएसबी सेल की टीम गठित किया गया और इस अभियान को नाम दिया गया ऑपरेशन मंगलसूत्र।

बता दे कि पुलिस को सूचना मिली कि अमजद नेहरू विहार, मुस्तफाबाद इलाके में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस टीम ने वहां दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पहले उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन बाद में सख्ती से पूछताछ करने पर उसने जुर्म कबूल लिया और बताया कि मंगलसूत्र घर में छिपा रखा है

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments