संध्या समय न्यूज संवाददाता
2025 में दिल्ली एनसीआर में मानसून काफी बदलाव देखने को मिला है। कही बारिश हुई और वही भी इतनी हुई कि जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, कही मानसून पहुंचा ही नहीं देखे तो दिल्ली एनसीआर में इतनी गर्मी पड़ रही कि इसे झेलना काफी मूमकिन हो रहा है। बता दे कि दिल्ली मानसून की आस में तप रही है और आज दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज गर्म हवाएं चलीं हैं। आईएमडी के अनुसार 12 जून तक दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी।
अजा का कैसा रहेगा मौसम
बता दे कि दिल्ली में बुधवार का अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री दर्ज था और आज का तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। हीटवेव की स्थिति आज भी बरकरार है, इसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। आज आसमान में थोड़े बादल दिखाई देंगे और कहीं-कहीं बेहद हल्की बारिश भी आ सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी, जो शाम के समय बढ़कर 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है।
जाने शुक्रवार कैसा रहेंगा हालात
बता दे कि शुक्रवार को रेड अलर्ट हटा लिया गया है लेकिन हीटवेव का येलो अलर्ट रहेगा। अधिकतम तापमान आज की ही तरह 43 से 45 के बीच रह सकता है। कल रात पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हल्के बादलों के बीच कुछ तड़क-गरज और बारिश की भी उम्मीद बताई जा रही है। इससे तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की जाएगी और 14 जून से हीटवेव की संभावना भी खत्म हो सकती है। 14-17 जून तक दिल्ली में तापमान 37-42 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, साथ ही हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे गर्मी का प्रकोप कम हो सकता है।
जाने क्यों होता है रेड अलर्ट
क्या होता है रेड अलर्ट रेड अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी की सबसे हाई अलर्ट है। बुधवार से दिल्ली में रेड अलर्ट जारी किया गया है, इसका मतलब है कि स्थिति बेहद गंभीर है और लोगों को हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए सावधानी बरतने, अधिक से अधिक पानी पीने और बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है। बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।
जाने कब मिलेगी गर्मी से राहत
भारत मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके जेनामणि की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक फिलहाल दिल्ली एनसीआर में दिल्ली बेहद गर्म चल रहा है, लेकिन आज शाम मौसम बदलेगा और 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और आंधी तूफान के साथ ही देर रात हल्की बारिश होने की संभावना है. 13 जून को भीषण गर्मी का येलो अलर्ट है। हीटवेव भी चलेगी, लेकिन शाम और रात के वक्त हल्की बारिश हो सकती है. 14 जून से तापमान में गिरावट होगी. 14 जून को भी हल्की बारिश होगी और 14 जून से हीटवेव का अलर्ट भी हट जाएगा, जिससे दिल्ली एनसीआर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. 15, 16 और 17 जून को भी हल्की बारिश होगी। बादल रहेंगे और तापमान लगभग 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा, जोकि दिल्ली एनसीआर के लोगों को गर्मी से एक बड़ी राहत देगा।